Home उत्तराखंड बड़ी खबर: उत्तराखंड की राजनीति में आ सकता है ये बड़ा ट्विस्ट,...

बड़ी खबर: उत्तराखंड की राजनीति में आ सकता है ये बड़ा ट्विस्ट, CM पद पर त्रिवेंद्र की हो सकती है वापसी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इस्तीफा दे दिया है। इसी के साथ उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से जारी सियासी हलचल का क्लाइमेक्स आ गया है। राज्य को एक बार फिर नया मुख्यमंत्री मिलने जा रहा है। इस सिलसिले में दोपहर तीन बजे बीजेपी विधायक दल की अहम बैठक करने जा रही है। बीजेपी विधायक दल की बैठक में वर्तमान विधायकों में से ही किसी को विधायक दल का नेता चुना जाएगा। इस बैठक में उत्तराखंड के नए सीएम को लेकर ऐलान होगा और आज ही शपथग्रहण होगा।

उत्तराखंड: सीधे-सादे तीरथ नहीं सीख पाए राजनीतिक चातुर्य, मात्र 114 दिन ही रहा मुख्यमंत्री कार्यकाल

बताया जा रहा है कि डीडीहाट विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक और पूर्व में प्रदेश अध्यक्ष रहे बिशन सिंह चुफाल या फिर त्रिवेंद्र सिंह रावत में से कोई एक उत्तराखंड का नया सीएम हो सकता है। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हाल ही में सीएम पद से इस्तीफा दिया था. इस बीच उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अगर उन्होंने (तीरथ सिंह रावत) इस्तीफा नहीं दिया होता, तो इससे संवैधानिक संकट पैदा हो जाता। कुछ राज्यों में, कोविड के कारण उपचुनाव में देरी हुई। परिस्थितियों ने इस स्थिति को जन्म दिया है। आज की विधानसभा बैठक में नेता चुना जाएगा।  निर्देश दिए हैं कि राज्य के सभी बीजेपी विधायक देहरादून में मौजूद रहें। वहीं, विधायक दल की बैठक के लिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पर्यवेक्षक बनाया गया है।

बड़ी खबर: उत्तराखंड में फिर सियासी संकट, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने की इस्तीफे की पेशकश

केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर सुबह करीब 10 बजकर 40 मिनट पर देहरादून पहुंच गए। पार्टी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम भी उनके साथ पहुंचे हैं। इस दौरान नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि उत्तराखंड का नया मुखिया विधायक मंडल दल की बैठक में चुना जाएगा। उत्तराखंड में सियासी संकट के बीच कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत और यशपाल आर्य हल्द्वानी से देहरादून के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हाे गए हैं। वहीं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के देहरादून स्थित आवास के बाहर समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा है। बता दें राज्य के नए मुख्यमंत्री के संभावित दावेदारों में इनका नाम भी शामिल है।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here