Home उत्तराखंड चमोली गढ़वाल: फूलों की घाटी में ट्रैप कैमरे में कैद हुए कई...

चमोली गढ़वाल: फूलों की घाटी में ट्रैप कैमरे में कैद हुए कई दुर्लभ जीव, वन्यजीव प्रेमी हुए खुश

विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी में ट्रैप कैमरे में दुर्लभ प्रजाति के हिम तेंदुए की तस्वीरें कैद होने से पार्क प्रशासन में खुशी का माहौल है। इसके साथ ही ब्लैक बियर, रेड फॉक्स और गुलदार की तस्वीरें भी ट्रैप कैमरे में कैद हुईं हैं। पार्क प्रशासन इन दुर्लभ जीवों की उपस्थिति से काफी खुश है और घाटी में लगे ट्रैप कैमरे में इनकी चहलकदमी कैद हुई है। फूलों की घाटी में 500 से अधिक प्रजाति के फूलों के साथ दुर्लभतम प्रजाति के वन्य जीव-जंतु और पशु-पक्षी भी पाए जाते हैं।

यह ही पढ़ें: उत्तराखंड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसाबोलेरो गाड़ी खाई में गिरने से मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत

फूलों की घाटी के क्षेत्राधिकारी बृजमोहन भारती ने बताया कि बीते दिनों पांच सदस्यीय दल फूलों की घाटी के निरीक्षण के लिए गया हुआ था। जहां शीतकाल के दौरान पार्क प्रशासन द्वारा लगाए गए ट्रैप कैमरों में दुर्लभ हिम तेंदुए और रेड फॉक्स की तस्वीरें कैद हुईं हैं, जोकि वन्यजीव प्रेमियों के लिए सुखद खबर है। फूलों की घाटी समुद्र तल से 3,352 से 3,658 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यहां विभिन्न प्रजाति के रंग-बिरंगे फूल पाए जाते हैं. प्रतिवर्ष वन्य जीवों की तस्करी को रोकने और हिम तेंदुए की क्षेत्र में मौजूदगी के लिए नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क की ओर से घाटी में जगह-जगह ट्रैप कैमरे स्थापित किए जाते हैं।

उत्तराखंड मूल के अभिनेता राहुल वोहरा का कोराना से निधन, अंतिम पोस्ट में कहा था सब्र हार चुका हूं


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here