Home उत्तराखंड उत्तराखंड मूल के अभिनेता राहुल वोहरा का कोराना से निधन, अंतिम पोस्ट...

उत्तराखंड मूल के अभिनेता राहुल वोहरा का कोराना से निधन, अंतिम पोस्ट में कहा था सब्र हार चुका हूं

उत्तराखण्ड के साथ ही समूचे देश के लिए राजधानी दिल्ली से दुखद खबर सामने आ रही है जहां प्रसिद्ध अभिनेता एवं यूट्यूबर राहुल वोहरा का रविवार को उपचार के दौरान निधन हो गया। बड़ी बात यह है की राहुल ने अपनी मौत से पहले सोशल मीडिया पर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की पोल खोल दी है। गौरतलब है की राहुल ने मौत से पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया जिसमें उन्होने लिखा की यदि मुझे भी अच्छा इलाज मिल जाता तो मैं भी बच जाता। जल्द जन्म लूंगा, अब हिम्मत हार चुका हूं। इसके साथ ही राहुल ने एक मरीज के तौर पर अपनी सारी डिटेल्स भी शेयर की।

यह ही पढ़ें: उत्तराखंड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, बोलेरो गाड़ी खाई में गिरने से मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत…

राहुल की मौत की पुष्टि डायरेक्टर अरविंद गौर ने की। गौैर ने अपने सोषल मीडिया पर लिखा की मेरा होनहार कलाकार अब नहीं रहा। राहुल हम सब तुम्हें नहीं बचा पाए, माफ करना, हम सब तुम्हारे अपराधी है। बता दे राहुल वोहरा एक जाने माने अभिनेता और यूट्यूबर है। डिजिटल प्लेटफाॅर्म का एक नामी चेहरा था राहल वोहरा। वह नेटफ्लिक्स की सीरीज अनफ्रीडम में नजर आए थे। राहुल के काम को खूब पसंद किया गया था और फैंस ने उनकी जमकर तारीफें की थीं। मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले राहुल वोहरा सोशल मीडिया पर अपने मोटिवेशनल वीडियोज को लेकर खूब चर्चा में रहते थे। वें बीते हफ्ते ही कोरोना संक्रमण की चपेट में आए थे। जिसके बाद उनकी लगातार तबीयत खराब होती जा रही थी।

यह ही पढ़ें: उत्तराखंड: 18 मई तक सख्त कोविड कर्फ्यू, पहाड़ी जिलों में जाने के लिए नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here