Home उत्तराखंड कोरोना: ऋषिकेश एम्स में भर्ती पर्यावरणविद सुंदर लाल बहुगुणा की हालत नाजुक,...

कोरोना: ऋषिकेश एम्स में भर्ती पर्यावरणविद सुंदर लाल बहुगुणा की हालत नाजुक, दुआ कीजिये

ऋषिकेश एम्स में भर्ती पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा की हालत नाजुक है। सांस में तकलीफ और पैरो में सूजन के बाद डाक्टरों ने उन्हें कोविड आईसीयू में शिफ्ट कर दिया है। वहीं उनका ब्लड शूगर लेवल और ब्लड प्रेशर भी बढ़ा हुआ है। एम्स के विशेषज्ञों की टीम उनके स्वास्थ्य पर लगातार निगरानी रख रही है। पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा को बीते आठ मई को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया था। उन्हें बीते 15 दिनों से बुखार और खांसी की शिकायत थी। वह बीते 23 अप्रैल से अस्वस्थ चल रहे हैं। एम्स में कोविड जांच में वे पॉजिटिव मिले थे।

केदारनाथ: हेली सेवा के लिए बुकिंग करा चुके श्रद्धालुओं की धनराशि होगी वापिस, प्रक्रिया हुई शुरू

बीते सोमवार की रात सुंदरलाल बहुगुणा को सांस लेने में दिक्कत महसूस होने लगी। पहले उनको आक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया। लेकिन बाद उन्हें कोविड आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल ने बताया कि उन्हें सोमवार देर रात को कोविड आईसीयू वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था। पर्यावरणविद सुंदर लाल बहुगुणा चिपको आंदोलन के अग्रणी नेताओं में शुमार रहे हैं। पर्यावरण संरक्षण, हिमालय और नदियों के संरक्षण लिए उन्होंने कई आंदोलनों की अगुवानी की। वर्तमान में वह रानीपोखरी न्याय पंचायत के थानो क्षेत्र में रह रहे हैं। सोशल मीडिया पर सैंकड़ों की संख्या में उनके प्रशंसकों ने उनके स्वास्थ्य की सलामती की कामना की है।

यह ही पढ़ें: उत्तराखंड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, बोलेरो गाड़ी खाई में गिरने से मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत

पांच लीटर ऑक्सीजन सपोर्ट के बाद फिलहाल उनका ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल 97 प्रतिशत है। उनका इलाज कर रहे डाक्टरों के अनुसार उन्हें एनआरबीएम मास्क से ऑक्सीजन दी जा रही है। हरीश थपलियाल ने बताया कि सुंदर लाल बहुगुणा हृदय रोग, डायबिटीज और हाईपरटेंशन के रोगी भी हैं। करीब 20 साल पहले उनके हार्ट में दो स्टंट लग चुके हैं। तभी से वे दवाएं ले रहे हैं। पिछले कुछ समय से वह बिस्तर पर हैं। कार्डियॉलोजी विभाग के चिकित्सकों ने मंगलवार दोपहर को उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया है। उनके एक पैर में सूजन की शिकायत भी है। उनकी आवश्यक स्वास्थ्य जांचें की जा रही हैं।

उत्तराखंड मूल के अभिनेता राहुल वोहरा का कोराना से निधन, अंतिम पोस्ट में कहा था सब्र हार चुका हूं


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here