Home उत्तराखंड उत्तराखंड पुलिस का जवान फिर बना भगवान बचाई युवती की जान

उत्तराखंड पुलिस का जवान फिर बना भगवान बचाई युवती की जान

उत्तराखंड पुलिस जिस तरह से पूरे प्रदेश में काम कर रही है, वो वाकई में काबिल-ए-तारीफ है। आज जनपद नैनीताल स्थित काठगोदाम गोला बैराज में उस समय अफरा तफरी मच गई जब बैराज के पहले पुल से सितारगंज निवासी दीक्षा पुत्री प्रहलाद पैर फिसलने के कारण बैराज में गिर गयी। वहाँ मौजूद Uttarakhand Police के जल तैराक (गोताखोर) मनोज बहुखंडी ने देर न करते हुए स्थानीय युवक हरीश सिंह के साथ अपनी जान की परवाह न करते हुए बैराज में छलांग लगा दी और महिला को बचाकर किनारे ले आये। युवती को बचाते समय मनोज बहुखंडी भी चोटिल हो गये। वहां पर मौजूद लोगां ने उनके कार्य की भरपूर प्रसंसा की।

बीते 23 जुलाई को भी मनोज बहुखंडी ने हल्द्वानी निवासी एक युवती की जान बचाई थी और इससे पहले भी मनोज 20 से अधिक लोगों की जान बचा चुके हैं!

 

#उत्तराखंड_पुलिस_का_जवान_बना_देवदूत_बचाई_युवती_की_जानआज जनपद नैनीताल स्थित काठगोदाम गोला बैराज में उस समय अफरा तफरी मच…

Gepostet von Uttarakhand Police am Mittwoch, 8. August 2018

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here