Home उत्तराखंड उत्तराखंड मूल के नौकर को मालिक ने लाखों लुटने से बचाने पर...

उत्तराखंड मूल के नौकर को मालिक ने लाखों लुटने से बचाने पर दी 1 टीशर्ट, और फिर बदला लेने के लिये……

ये पूरा मामला है दिल्ली के आजादपुर का जहाँ कुछ समय पहले बदमाशों ने उत्तराखंड में नैनीताल जिले के रहने वाले धान सिंह से मालिक के 80 लाख रुपये लूटने का प्रयास किया था, लेकिन उसने अपनी समझबूझ से सारे रुपये बचा लिए थे। बदमाशों के द्वारा किया गये हमले में धान सिंह की गर्दन पर 14 टांके आए थे। जिसके बाद उसके मालिक ने धान सिंह बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और फिर धान सिंह को म्मीद थी कि 80 लाख रुपये बचाने के लिए मालिक उसे बड़ा इनाम देंगे, लेकिन इनाम के रूप में उसे सिर्फ एक टी शर्ट मिले थी जिसके बाद से धान सिंह मालिक से नाराज रहने लग गया था।

इस घटना के बाद धान सिंह अपनी ईमानदारी का बदला अपनी बेमानी से लेना चाहता था वो किसी मौके की तलाश में था कि कब उसे एक बड़ी रकम हड़पने का मौका मिल जाए। आखिर 27 अगस्त को दिन आ ही गया जब मालिक ने धान सिंह बिष्ट को एक पार्टी से 70 लाख रुपये लाने को भेजा दिया। इस बीच धान सिंह वो सारे रुपये लेकर फरार हो गया था। इस संबंध में 19 सितंबर को दिल्ली के एक थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी थी। इस दौरान धान सिंह के सहयोगी के बारे में पुलिस को अहम जानकारी हाथ लगी, जिसके बाद पुलिस ने 21 सितंबर को उसके सहयोगी याकूब को दबोच लिया था और फिर उसकी निशानदेही पर पुलिस ने 22 सितंबर को बुराड़ी से नौकर धान सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है।

27 अगस्त को पार्टी से मालिक के रुपये लेकर भागने के लिए धान सिंह ने  याकूब से कार ली और फिर कुछ दिन के लिए अपने नैनीताल के गांव में आ गया इसके बाद वह 10 सितंबर को दिल्ली आ गया था। धान सिंह बिष्ट चोरी किये गये रुपये से एक प्लॉट लेने के अलावा किराये के मकान में एलईडी टीवी, फ्रिज, पलंग सहित किचन का सामान खरीदकर अय्याशी की जिन्दगी जी रहा था। अब गिरफ्तार होने के बाद उसके पास से 50 लाख रुपये नकद सहित खरीदी गई प्रॉपर्टी के कागजात और उड़ाई गई रकम से खरीदे गए इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद पुलिस ने बरामद कर लिए हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here