Home उत्तराखंड जय उत्तराखंड: यहाँ का सैनिक भी पेश करता है इतनी बड़ी मिसाल,...

जय उत्तराखंड: यहाँ का सैनिक भी पेश करता है इतनी बड़ी मिसाल, हर महीने पप्पू कार्की की माता को देंगे ये रकम

धन्य है उत्तराखंड की धरती और धन्य है वो माँ जो इस तरह के सपूतों को जन्म देती है, यही कारण है जिसके लिए उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता है यहाँ हम आज उत्तराखंड के एक सिपाही की बात करा रहे हैं जिसकी मानवता की मिसाल जो भी सुन रहा है वो उन्हें दिल से सलाम कर रहा है। चलिए हम आपको पूरे किस्से से आपको रूबरू करवाते हैं दरसल अभी 3-4 दिन पूर्व उत्तराखंड में एक हृदयविदारक घटना घटित हुई थी जहाँ रोड एक्सीडेंट में नैनीताल में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी थी और इन तीन लोगों में से एक प्रमुख थे उत्तराखंड के लोकगायक पप्पू कार्की।

अगर आप भी 21 जून को प्रधानमंत्री मोदी के साथ देहरादून में करना चाहते हैं योग, तो जल्द करें यहाँ आवेदन

जैसे ही पप्पू कार्की के मौत की खबर पूरी दुनियां और उत्तराखंड को लगी थी सभी लोगों को इस बात से गहरा आघात लगा था और पप्पू कार्की अपने पीछे अपनी बूढी माँ, पत्नी और नन्हे से बेटे दक्ष को छोड़कर इस दुनियां से विदा हो चुके थे| पूरे परिवार पर तो जैसे विपदाओं का पहाड़ टूट पड़ा था उसके बाद बॉलीवुड एक्टर संजय मिश्रा ने मिशाल पेश करते हुए घोषणा की थी कि वो पप्पू कार्की के बेटे दक्ष की पूरी पढाई का जिम्मा अपने ऊपर लेते हैं।

उत्तराखंड और देश का अंतिम गाँव माणा करेगा प्रधानमंत्री मोदी के सपने को साकार, अब ये काम होगा यहाँ

संजय मिश्रा तो एक सक्षम व्यक्ति हैं जो पूरी उम्र ऐसा कर सकते हैं पर यहाँ भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवान अनिल सिंह पानो ने ऐसी घोषणा कर दी है जिसकी चारों ओर तारीफ हो रही है क्यूंकि उन्होंने घोषणा की है कि वो अपनी सैलरी में से आजीवन 2100 रुपये हर महीने पप्पू कार्की की बूढी माँ के खाते में जमा करते रहेंगे। अनिल सिंह पानो मूल रूप से उत्तराखंड के पिथोरागढ़ जिले के डीडीहाट के रहने वाले हैं, वाकई ITBP के जवान अनिल सिंह पानो का ये प्रयास बहुत ही ज्यादा सराहनीय है क्यूंकि हम जानते हैं एक आम सिपाही की महीने की सैलरी कितनी होती है और उसमें से भी हर माह 2100 रुपये देना बहुत बड़ी बात है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here