Home उत्तराखंड अगर आप भी 21 जून को प्रधानमंत्री मोदी के साथ देहरादून में...

अगर आप भी 21 जून को प्रधानमंत्री मोदी के साथ देहरादून में करना चाहते हैं योग, तो जल्द करें यहाँ आवेदन

साल 2014 में जबसे केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आयी है उन्होंने योग को पूरी दुनियां में एक नयी पहचान दिलायी है, प्रधानमंत्री के अथक प्रयासों का ही कारण है कि जो हर साल 21 जून को योग दिवस पूरी दुनियां में मनाया जाता है। तो हर साल होने वाले इस आयोजन में प्रधानमंत्री स्वयं भी हिस्सा लेते हैं साल 2015 में इसका मुख्य आयोजन दिल्ली में किया गया था इसके बाद साल 2016 का आयोजन चंडीगढ़ में किया गया था फिर साल 2017 का मुख्य आयोजन लखनऊ में किया गया था और साल 2018 की मेजबानी हाथ लगी है उत्तराखंड के देहरादून शहर की।

21 June Yog Diwas with PM Modi in Dehradun

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के प्रसून जोशी, PM मोदी का लिया इंटरव्यू, लेखक और गीतकार, कितना जानते हैं आप इन्हें?

इस बार योग दिवस का 21 जून का जो आयोजन है, वो देहरादून के भारतीय वन अनुसन्धान (FRI) में किया जाएगा, इसमें प्रधानमंत्री के साथ लगभग 20 हजार लोग हिस्सा ले सकते हैं, तो अगर आप भी प्रधानमंत्री के साथ योग करना चाहते हैं तो देर मत करिये क्यूंकि आज यानी बुधवार 13 जून से टिकटों का ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है तो अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो ‘उत्तराखंड ऑफिशियल ई-गेट पोर्टल’ पर लॉग इन करिए यहाँ इस लिंक पर क्लीक करिए https://egatepass-uk.in/yoga_pass.php

इस पर अभ्यर्थी को अपनी सारी जानकारी के बाद अपनी नवीनतम फोटो भी अपलोड करनी होगी इसके बाद उत्तराखंड का इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट एजेंसी (आईटीडीए) आवेदन पत्रों की जांच करेगा और फिर एंट्री-पास को अभ्यर्थी की मेल पर भेज दिया जाएगा, जिसके बाद आप वहां से उसका प्रिंटआउट निकालकर, 21 जून सुबह 5 बजे से पहले आपको भारतीय वन अनुसन्धान के गेट पर पहुंचना होगा।

यह भी पढ़ें: काश भारत में हड़ताल में दंगा-फसाद, आगजनी करने की जगह जापानी लोगों से ये तरीका सीख जाएँ हम


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here