Home उत्तराखंड उत्तराखंड के प्रसून जोशी, PM मोदी का लिया इंटरव्यू, लेखक और गीतकार,...

उत्तराखंड के प्रसून जोशी, PM मोदी का लिया इंटरव्यू, लेखक और गीतकार, कितना जानते हैं आप इन्हें?

शायद आप में से कुछ लोगों को पता होगा कि  प्रसून जोशी उत्तराखंड के रहने वाले हैं पर अधिकतर लोग ऐसे होंगे जिन्हें इस बात का आज तक पता नहीं होगा, पर चलिए हम आपको यहाँ क्लियर कर देते हैं जी हाँ प्रसून जोशी उत्तराखंड के ही मूल निवासी हैं, और आजकल लोग उन्हें और ज्यादा जानने के लिए गूगल भी कर रहे हैं जिसका एक प्रमुख कारण है कि कुछ दिन पहले लंदन में ‘भारत की बात सबके साथ’ कार्यक्रम में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लिया है। ये इंटरव्यू आजतक प्रधानमंत्री के द्वारा लिया गया सबसे लंबा इंटरव्यू था क्यूंकि इसमें टोटल दो घंटे 20 मिनट का समय लिया गया था।

प्रसून जोशी का जन्म उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में 16 सितंबर 1971 में हुआ था इनके पिता पीसीएस अधिकारी थे तो वहीँ दूसरी और माता क्लासिकल सिंगर थीं, जिसके कारण बचपन से ही प्रसून जोशी को घर में एक बेहतर माहोल मिला था जहाँ वो अपना कैरियर खुद चुन सकते थे, बचपन से ही प्रसून जोशी को लिखने का बहुत ही ज्यादा शोक था इसी कारण मात्र 17 साल की उम्र में ही इनकी ‘मैं और वो’ नाम की किताब पब्लिश हुई थी। अपनी पढ़ाई पूरी करने के पश्चात इन्होने अपने करियर की शुरुआत दिल्‍ली की ऐड कंपनी O&M (Ogilvy and Mather) से की थी जहाँ ये 10 साल त‍क नौकरी करते रहे इसके बाद वो अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञापन कंपनी ‘मैकऐन इरिक्सन’ में कार्यकारी अध्यक्ष भी रहे हैं, पर विज्ञापनों में जो पंचलाइन प्रसून जोशी ने लिखी उसकी वजह से उन्हें शोहरत मिलना शुरू हो गया था।

विज्ञापनों में पंचलाइन जो प्रसून जोशी ने लिखी—

  1. ठंडा मतलब कोका कोला
  2. क्लोरमिंट क्यों खाते हैं? दोबारा मत पूछना
  3. ठंडे का तड़का… यारा का टशन
  4. अतिथि देवो भव:

एक ओर विज्ञापन लिखने में प्रसून जोशी महारत थे तो वहीँ दूसरी और उनका गाने लिखने में भी कोई सानी नहीं था, डायरेक्टर राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘लज्जा’ ने उन्हें फिल्मों में एंट्री दिलवा दी थी.  इनके द्वारा रचित प्रमुख गाने भाग मिल्खा भाग का टाइटल गाना, बम बम भोले मस्ती में ढोले, चाँद सिफारिश जो करता हमारी, कुरबां हुआ, लड़की क्यूँ न जाने क्यूँ, मश्ककली- मश्ककली, तुझे सबकुछ पता है न माँ और भी बहुत सारे मशहूर गाने लिखे हैं। प्रसून जोशी को अभी तक इसके लिए फिल्मफेयर और राष्ट्रीय पुरुष्कार भी मिल चुके हैं।

साल 2017 में पहलाज निहलानी को हटाकर सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) के अध्‍यक्ष पद से पर भी प्रसून जोशी बैठे हैं, इसके अलावा वो McCann World के सीईओ भी हैं, McCann World ने मेक इन इंडिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेशी कैंपेन और जिंगल्स को डिजाइन किया था। जोशी द्वारा लिखी गई कविताओं में सिर्फ और सिर्फ आमजन की संवेदना होती हैं जहाँ उनके द्वारा रचित कविताओं को पूरी दुनियां में सहारा जाता है। तो पूरे उत्तराखंडी लोगों को गर्व है प्रसून जोशी पर जो पूरे भारत में और विश्व में उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं और अगर उन्हें भारतीय फिल्म इंडस्ट्री और लेखन में उत्तराखंड का ध्रुव तारा कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी।