Home उत्तराखंड पुलिस की तैनाती में भीड़ ने युवक का घर फूंका अब धारा...

पुलिस की तैनाती में भीड़ ने युवक का घर फूंका अब धारा 144 लागू, जानिये पूरा मामला

बात है कुछ दिन पूर्व की जब देहरादून में एक विवाहिता ने धारचूला निवासी युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया था। युवक पर आरोप था कि उसने युवती की अश्लील फोटो लिए थे, जिसके कारण वह डराकर बार बार युवती से संबंध बनाता था। अब एक साल पहले युवती की शादी विदेश में नौकरी करने वाले युवक से हो गयी थी। इससे नाराज युवक ने कुछ दिन पूर्व उसके पति को अश्लील फोटो भेज दिए थे जिससे गुस्सा होकर पति ने उसे घर से बाहर कर दिया। विवाहिता की शिकायत पर देहरादून में आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

अब अश्लील क्लीपिंग बनाकर महिला के वैवाहिक जीवन में खलल डालने के आरोपी युवक का घर भीड़ ने पुलिस की तैनाती के बावजूद जला दिया है। घटना के समय घर में सो रहे परिवार के दो सदस्यों ने किसी तरह भागकर जान बचाई है। पुलिस ने एहतियात के तौर पर धारचूला में धारा 144 लागू कर दी। बृहस्पतिवार को धारचूला बाजार पूरी तरह से बंद रहा और महिलाओं सहित विभिन्न संगठनों ने आरोपी युवक को कड़ी सजा देने की मांग करते हुए जुलूस निकालकर प्रदर्शन कर रहे थे और आज भी यही स्थिति बनी हुई है।

जिलाधिकारी और एसपी ने थाना में आयोजित बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। इसके साथ ही आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर देहरादून भेज दिया है। जब भीड़ ने घर जलाया और पुलिस मौके पर पहुंचती  उससे पहले आग से कमरों और किचन का पूरा सामान जल गया था। इसके बाद पूरी रात चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात राखी गयी। गुरुवार सुबह एक बार फिर लोग सड़कों पर उतर आए। महिलाओं और युवाओं सहित विभिन्न संगठनों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here