Home उत्तराखंड सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट:- उत्तराखंड से ऋषिकेश की गौरंगी ने किया टॉप,...

सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट:- उत्तराखंड से ऋषिकेश की गौरंगी ने किया टॉप, जानिये पूरी जानकारी

आज यानी वृहस्पतिवार 2 मई को सीबीएसई ने इस साल के12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। सुबह से ही 12वीं में पढ़ रहे हर छात्र के साथ-साथ उनके माता-पिता की भी धड़कने तेज थी और दिन होते होते रिजल्ट घोषित भी हो गया है। इस बार उत्तराखंड से ऋषिकेश की रहने वाली गौरंगी चावला ने टॉप करके प्रदेश का मान बढ़ाया है। गौरंगी चावला निर्मल आश्रम दीपमाला स्कूल ऋषिकेश में पढ़ती हैं। इन्होंने इस बार कुल 500 में से 498 अंक प्राप्त किए हैं।
इस बार का रिजल्ट का जो प्रतिशत 83.4% रहा है। वहीं अगर पूरे उत्तर भारत की बात करें तो हंसिका शुल्का जो गाजियाबाद डीपीएस स्कूल से हैं और करिश्मा अरोड़ा जो एसडी पब्लिक स्कूल मुज्जफरनगर ने 499 अंकों के साथ परिक्षा टॉप की है। केवल एक नंबर के अंतर से गौरांगी चावला भी सीबीएसई परीक्षा टॉप करने से चूक गईं।
आपको बता दें कि CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा में इस बार लगभग 18.19 लाख छात्र उपस्थित हुए हैं। CBSE कक्षा 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 21 फरवरी से 29 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं। इस बार परीक्षा का परिणाम 28 दिन के अंदर घोषित हो गया है। इसी के साथ सीबीएसई ने रिकॉर्ड कायम किया है। पिछले साल कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 87.60 प्रतिशत था। इसके साथ ही, सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2019 के लिए लगभग 13 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए। इस बार फिर देश के लड़कियों ने ही नाम रोशन किया है और यही बात उत्तराखंड पर भी लागू होती हैं क्यूंकि लड़कों को पीछे छोड़ते हुए लड़कियों ने ही बाजी मारी है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here