Home उत्तराखंड बाबा रामदेव और उत्तराखंड मशरूम गर्ल दिव्या रावत की देखरेख में हो...

बाबा रामदेव और उत्तराखंड मशरूम गर्ल दिव्या रावत की देखरेख में हो रहा ये काम, आप भी जानिये

पूरी दुनियां में योग को एक नयी पहचान दिलाने वाले बाबा रामदेव अब एक और नयी चीज को देश दुनियां में पहचान दिलाने के लिए कमर कस चुके हैं और वो चीज है कीड़ा जड़ी। योग गुरु स्वामी रामदेव ने वीडियो शेयर करके लैब में कीड़ा जड़ी बनाने जानकारी साझा की है। वीडियो में उन्होंने बताया कि पतंजलि में 225 स्कॉयेर फीट की लैब में कीड़ा जड़ी तैयार की जा रही है। अनुकूल तापमान देने के लिए लैब की दीवारों पर ऑयल पेंट किया गया है। लैब के तापमान को 18 से 22 डिग्री तक रखा गया है। कीड़ा जड़ी उगाने के लिए प्लास्टिक के डिब्बों का उपयोग किया गया है। जिन्हें स्टेनलेस स्टील की रैक पर रखा गया है। लैब में 854 डिब्बों में कीड़ा जड़ी उगाई जा रही है। जिससे लगभग पांच किलो तक पैदावार होगी।

बेशकीमती कीड़ा जड़ी (कॉर्डिसेप्स मिलिट्रिस) पतंजलि योगपीठ की लैब में इन दिनों उगाई जा रही है। यह जड़ी मशरूम गर्ल के नाम से विख्यात एवं उत्तराखंड में मशरूम की ब्रांड एंबेसडर दिव्या रावत की देखरेख में उगाई जा रही है। आपको बता दें कि यह जड़ी औषधीय गुणों के कारण कई बीमारियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। अगर इसकी कीमत की बात करैं तो इसका बाजार मूल्य दो लाख रुपये प्रति किलो तक है। मशरूम गर्ल दिव्या रावत ने पूरे देश में पहली बार कीड़ा जड़ी को देहरादून के मथोरावाला में अपनी लैब में उगाया था। और ये अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि थी क्यूंकि कीड़ा जड़ी उत्तराखंड के चमोली और पिथौरागढ़ के बुग्यालों में (3500 मीटर ऊंचाई पर) होती है।

दिव्या रावत के अनुसार कीड़ा जड़ी की थाईलैंड, वियतनाम, चीन और यूरोप के विभिन्न देशों में लगभग 680 प्रजातियां पाई जाती हैं जबकि भारत में इसकी एक से दो प्रजाति की पाई जाती है। शक्ति बढ़ाने में सहायक होने के कारण कई देशों के एथलीट इसका प्रयोग करते हैं। पतंजलि योगपीठ की लैब में में कीड़ा जड़ी को उगाने के लिए बुग्यालों के अनुरूप में पूरा वातावरण तैयार किया गया है। पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि पतंजलि योगपीठ की लैब में कीड़ा जड़ी उगाई जा रही है। औषधीय गुण होने के कारण बाजार में इसकी काफी मांग है। हालांकि इसकी कीमत काफी ज्यादा है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here