Home उत्तराखंड पीएम मोदी ने सुनी इस बुजुर्ग उत्तराखंडी की आवाज, और अब मिली...

पीएम मोदी ने सुनी इस बुजुर्ग उत्तराखंडी की आवाज, और अब मिली ये खुशखबरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से लगातार भारत की जनता से जुड़े रहते हैं और इन्ही माध्यमों में से एक प्रमुख माध्यम है हर महीने के आखिरी रविवार को होने वाला मन की बात कार्यक्रम जो रेडियो पर प्रसारित होता है। और खबर मिली है कि इस बार उन्होंने उत्तराखंड के एक बुजुर्ग के मन की बात सुन ली है, चम्पावत जिले के बडोली ग्राम निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग काश्तकार जय दत्त भट्ट ने उन्हें 20 दिसम्बर को एक ख़त लिखा था  और उस ख़त में उन्होंने मांग की थी अपने गाँव बडोली में सड़क निर्माण की।

और उनका ये ख़त इस बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पड़ लिया है और गाँव में सड़क पहुंचाने के लिए उन्होंने आला अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं। उसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से राज्य के मुख्य सचिव को इस संबंध में चम्पावत जिले बडोली गांव में सड़क निर्माण के लिए सर्वेक्षण की कार्यवाही करने के लिए कहा था जिससे की जल्द से जल्द बडोली गाँव में सड़क पहुँच सके। सलाम करता है पूरा उत्तराखंड 65 साल के बुजुर्ग काश्तकार जय दत्त भट्ट जी को जो इस उम्र में भी अपने गाँव और प्रदेश के विकास के लिए ऐसी पहल कर रहे हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here