Home उत्तराखंड रुद्रप्रयाग से बड़ी खबर: यहाँ दुकानदार पाया गया कोरोना पॉजिटिव, पूरा गाँव...

रुद्रप्रयाग से बड़ी खबर: यहाँ दुकानदार पाया गया कोरोना पॉजिटिव, पूरा गाँव सील

रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव संख्या 4 हो गई है। तिलवाडा में इलैक्ट्रॉनिक्स एवम मोबाइल की दुकान चलाने वाला युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। युवक जखोली ब्लाक में बांगर पट्टी के पूलन गाँव का रहने वाला है। यह युवक इन्द्रेश हॉस्पिटल में भर्ती था और किसी के सम्पर्के में आने पर कोरोना पॉजिटिव हो गया है अभी इसका पता नहीं लग पाया है की युवक किसके सम्पर्क में आने पर कोरोना पॉजिटिव हुआ है। युवक की कुछ दिन पहले पेट दर्द होने के कारण देहरादून इलाज के लिए गया था, कहा जा रहा है की इलाज के दौरान ही युवक संक्रमित हो गया इसके बाद युवक अपने गाँव वापस आ गया जहाँ पर कई लोगों के संपर्क में आया इसी बाच युवक को फिर से पेट में दर्द हुआ जिस कारण युवक को इन्द्रेश हॉस्पिटल लाया गया जहाँ उसे भर्ती किया गया हॉस्पिटल में भर्ती होने से पहले युवक अपने गाँव में था जिस वजह से पुरे गाँव को सीज कर दिया गया है।

यह भी पढ़िये: अगस्त्यमुनि: हिन्दू लड़की ने ईद पर दी बधाई.. तो लव जिहाद बोलकर धमकाया, माँ बाप को गलियाया

रुद्रप्रयाग में नए मामले के आने के बाद जिले में हडकंप मच गया है अब तक पूरे राज्य में सबसे कम मामले रुद्रप्रयाग में ही सामने आये हैं जहाँ पहले संख्या 3 थी वह इस नए मामले के सामने आने के बाद 4 हो गयी है। पूरे राज्य में कोरोना के 24 नए मामलों की पुष्टि हो गई है। ये पुष्टि स्वास्थ मरकमे के जरिए जारी हेल्थ बुलेटिन में हुई है। इसके बाद अब राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 493 तक पहुंच गई है। राज्य में कोरोना के एक्टिव केसेज की संख्या 407 हो गई है। 79 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।

यह भी पढ़ें: गढ़वाल में शर्मनाक हरकत… पैदा होते ही नवजात को थैले में डालकर छत पर छोड़ दिया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here