Home उत्तराखंड उत्तराखंड के दिग्गज एक्टर का बड़ा बयान, कोरोना वारियर्स पर हमला करने...

उत्तराखंड के दिग्गज एक्टर का बड़ा बयान, कोरोना वारियर्स पर हमला करने वालों को हो ये सजा

मुरादाबाद की घटना के बाद एक बार फिर पूरे देश में एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर हमारे कोरोना वारियर्स पर जानलेवा हमला करने वाले लोगों की मानसिकता क्या है और इनके खिलाफ किस तरह की कार्यवाही होनी चाहिए। इस बीच उत्तराखंड के दिग्गज कलाकार हेमंत पांडे ने मुरादाबाद में कोरोना वॉरियर्स पर हुए हमले की तीखे शब्दों में आलोचना की है। इसके लिए बाकायदा उन्होंने विडियो भी जारी किया है अपने वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि, देश जिस हालात में चल रहे हैं वह काफी दुखदायी है। कोरोना वॉरियर्स के ऊपर पथराव किया जा रहा है, उन डॉक्टरों पर पथराव, अभद्रता की जा रही है, थूका जा रहा है।

यह भी पढें: उत्तराखण्ड: नाबालिक लड़की को प्रेम जाल में फंसा कर किया शारीरिक शोषण, 7 माह के मृत बच्चे को दिया जन्म

देश में चंद लोग हमारे कोरोना वारियर्स पर हमले कर दूषित मानसिकता का परिचय दे रहे हैं। दुनिया के तमाम मुस्लिम देशों ने कोरोना वॉरियर्स पर हमला करने वालों को मौत की सजा देने का कानून बना दिया है, ऐसे में भारत को भी इसी तर्ज पर हमलावरों को मौत की सजा का कानून पारित करना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील भी की है कि वह इस अहम मसले पर जल्द ही संसद सत्र बुलवाकर राज्य सभा, लोकसभा में प्रस्ताव लाकर कानून बनाएं।

सज़ा ए मौत का प्रावधान हो, आज ही

Gepostet von Hemant Pandey am Mittwoch, 15. April 2020

यह भी पढें: बाबा केदारनाथ: रास्ते में जमी बर्फ हटाने में जुटे 130 मजदूर, इस दिन खुलेंगे कपाट

हेमंत पांडे का जन्म पिथौरागढ़, उत्तराखंड में हुआ। उनकी पत्नी का नाम पुष्पा पांडे हैं और उनके दो बेटे भी हैं। बचपन से ही हेमंत को अभिनय से खास लगाव था। इसलिए अपने स्कूल और कॉलेज के दौरान उन्होंने कई नुक्कड़ नाटकों और थिएटर शो में कार्य किया। कॉमेडी करने के लिए हेमंत को बॉलीवुड फिल्मों के प्रस्ताव भी आने लगे और 2001 में उन्होंने मुझे कुछ कहना है, से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here