Home टिहरी उत्तराखण्ड से बड़ी खबर: टिहरी के लिए रवाना हुई 39 बसे, 910...

उत्तराखण्ड से बड़ी खबर: टिहरी के लिए रवाना हुई 39 बसे, 910 लोग पहुंचेंगे घर, देखिये वीडियो

आज घर वापसी का छटवा दिन है। देहरादून में फंसे उत्तराखंड के विभिन्न जिलों के तमाम लोगों को उनके घर पहुंचाया जा रहा है बात करें आज यानी घर वापसी के छटवें दिन की तो देहरादून से आज भी लोगों को उनके घर भेजा गया है। LIU से विमल जी ने बताया की देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज से आज 12 बजे तक लगभग 910 लोगों को 39 बसों के द्वारा टिहरी भेजा गया है। जिसमे उत्तराखण्ड परिवहन, विश्वनाथ सेवा और देहरादून की लोकल बसें शामिल है!

इस lockdown के दौरान अगर आपके पास है घर जाने का E-PAS तो यहाँ से करवाइये अपनी कैब Book, क्लिक करें

देखिये वीडियो: 

लॉकडाउन 3.0 में आज देहरादून से टिहरी के प्रवासियों को उनके घर भेजा गया

Gepostet von Jan Tak am Mittwoch, 6. Mai 2020

रास्ते में कहीं भी किसी को भी रुकना न पड़े इसलिए सभी लोगों को पानी और खाने के लिए भोजन भी दिया गया है। सभी लोगों को पहले टिहरी ले जाया जायेगा उसके बाद ही उन्हें वहा से घर भेजा जायेगा। जानें से पहले सभी लोगों का स्वास्थ्या परीक्षण भी किया गया है और टिहरी पहुँचने के बाद फिर से स्वास्थ्या परीक्षणs किया जायेगा।

यह भी पढ़िये: त्रिवेंद्र सरकार का सबसे बड़ा ऐलान, अब दूसरे राज्यों में फंसे 1.65 लाख लोगों की होगी घर वापसी


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here