Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड: गाँव में गुस आये एक साथ तीन गुलदार, बकरी को बनाया शिकार…...

उत्तराखण्ड: गाँव में गुस आये एक साथ तीन गुलदार, बकरी को बनाया शिकार… दहशत में ग्रामीण

समूचे उत्तराखण्ड में इन दिनों गुलदार ने आतंक मचा रखा है विकासखंड द्वाराहाट अंतर्गत बग्वालीपोखर के निकटवर्ती गांव बासुलीसेरा गांव में मवेशीखोर गुलदार का जबरदस्त आतंक मचा हुआ है। आज सुबह बासुलीसेरा में एक साथ तीन गुलदारों ने धावा बोल ग्रामीण प्रेम राम पुत्र पनी राम की एक बकरी को मार डाला। इस बीच हल्ला मचाने पर गुलदार जंगल को भाग गये। लोगों का कहना है कि आबादी के आसपास गुलदार दिन में ही घूमते दिखाई दे रहे हैं और रात के समय किसी के आंगन तो किसी की छत में बैठ रहे हैं। इससे ग्रामीणों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड में बड़ा हादसा: 24 और 26 साल के दो युवकों को ट्रक ने कुचला, मौके पर ही मौत

गुलदार के डर से बच्चों ने खेलना तक बंद कर दिया है। महिलाओं का चारे आदि के लिए जंगल जाना भी मुश्किल हो गया है। ग्राम महतगांव के दिवान मेहता ने कहा कि बग्वालीपोखर व कूवाली में लंबे समय से गुलदारों का आतंक है और बहुत से ग्रामीणों के पालतू मवेशियों को यह मार चुके हैं। उन्होंने क्षेत्र के सभी जन प्रतिनिधियों, प्रशासन व वन विभाग से गुलदार के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि समाज के सभी लोगों व जनप्रतिनिधियों को इसके लिए वन विभाग पर दबाव कायम करना चाहिए। उन्होंने वन विभाग से गुलदार द्वारा पशुपालक को पहुंचाई गई हानि पर तत्काल मुआवजा देने की मांग भी की है।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड: 10 साल की मासूम संध्या को सांप ने काटा, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here