Home उत्तराखंड रुद्रप्रयाग: भीरी के पास टेमरिया-फेगू मोटर मार्ग का उद्घाटन, अब दर्जनों गांवों...

रुद्रप्रयाग: भीरी के पास टेमरिया-फेगू मोटर मार्ग का उद्घाटन, अब दर्जनों गांवों को नहीं जाना होगा गुप्तकाशी

केदारघाटी के लिए आज 15 जून का दिन बड़ी सौगात लेकर आया क्यूंकि लम्बे समय से जिस सड़क की मांग की जा रही थी उस सड़क का सपना अब साकार होने जा रहा है। हम बात कर रहे हैं भीरी के नजदीक गिंवाडी गाँव से होते हुए टेमरिया – बरम्वाड़ी- फेगू मोटर मार्ग का निर्माण। और अब आज इस सड़क का उद्घाटन हो गया है। इस लिंक रोड के बन जाने से नागजगई, ल्वारा घाटी के दर्जनों गांवों को बड़ी राहत मिलने वाली है क्यूंकि अब तक इन सभी लोगों को गुप्तकाशी होते हुए अपने घर तक आना पड़ता था लेकिन अब इस सड़क के पूर्ण होने के बाद उन्हें इससे बड़ी राहत मिलने वाली है जिससे उनके समय और पैंसे दोनों की बचत होगी।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड: गाँव में गुस आये एक साथ तीन गुलदार, बकरी को बनाया शिकार… दहशत में ग्रामीण

टेमरिया – बरम्वाड़ी- फेगू मोटर मार्ग का उद्घाटन आज केदारनाथ के विधायक मनोज रावत के द्वारा किया गया और इस दौरान उनके साथ भीरी से जिलापंचायत सदस्य सुमंत तिवारी, परकंडी से जिलापंचायत सदस्य रीना बिष्ट और ग्राम प्रधान  टेमरिया-डमार गुड्डी देवी भी उपस्थित थीं। इस सड़क की कुल लम्बाई 6 किलोमीटर है और इसे बनाने में 5.25 करोड़ की लागत आने वाली है। इस सड़क के बनने की बाद अब सल्या – तुलंगा , ल्वारा , लबंगोंडी, नाग- जगई से लेकर बरम्वाड़ी , फेगू , तिनसोली तक के लोग टेमरिया होते हुए गिंवाडी गाँव और भीरी, ऑगसत्यमुनि, रुद्रप्रयाग या ऊखीमठ आसानी से पंहुच सकते हैं। अब इन सभी गाँव के लोगों को 20-25 किलोमीटर तक का सफ़र कम हो जाएगा। और साथ ही उनके पैंसे की बचत भी होना स्वाभाविक है।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड में बड़ा हादसा: 24 और 26 साल के दो युवकों को ट्रक ने कुचला, मौके पर ही मौत

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here