Home उत्तराखंड विधायक चैंपियन के दो पूर्व कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज, करोड़ों रुपये की...

विधायक चैंपियन के दो पूर्व कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज, करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का है आरोप

खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के पिता के साथ उनके दो पूर्व कर्मचारियों ने ही करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी कर दी। पुलिस ने विधायक के पिता की तहरीर पर दोनों कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के पिता नरेंद्र सिंह की लंढौरा में कई दुकानें हैं। लगभग 20 साल से कस्बा निवासी अजय अग्रवाल और उनके भाई संजय अग्रवाल उनकी संपत्तियों की देखभाल कर रहे थे। विधायक के पिता ने आरोप लगाया कि दोनों काफी समय से दूरी में गड़बड़ी कर रहे हैं। इतना ही नहीं, दोनों ने कई लोगों को दूरी पर दुकान देने के नाम पर करोड़ों का कमीशन लिया और उन्हें कोई जानकारी नहीं दी। कुछ दिनों पहले जानकारी मिली तो उन्होंने हिसाब-किताब लगाया।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड- जन्मदिन का जश्न बदला मातम में, नाचते-नाचते मिली मौत, मचा कोहराम

दो करोड़ 44 लाख 12 हजार रुपये का दोनों ने गबन किया है। उन्होंने दोनों से इस बारे में पूछा तो विधायक के सामने बताया कि वे अपनी रुड़की और अन्य जगहों की संपत्ति उनके नाम कर देंगे। आरोप है कि उन्होंने कोई संपत्ति उनके नाम नहीं की। दोनों भाई उल्टा उन्हें धमकी दे रहे हैं। मामले में चैंपियन के पिता कुंवर नरेंद्र सिंह की ओर से सिविल लाइंस कोतवाली में तहरीर दी गई। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि तहरीर के आधार पर संजय अग्रवाल और अजय अग्रवाल निवासी लंढौरा के खिलाफ धोखाधड़ी एवं अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: 1 फरवरी से देहरादून-हरिद्वार हाइवे पर लगेगा टोल टैक्स… देखिए पूरी रेट लिस्ट

दस्तावेजों के साथ विधायक चैंपियन ने आरोपों को नकार दिया

खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने दस्तावेज दिखानेते हुए दो मुसलमानों की ओर से लगाए गए प्रताड़ना के आरोपों को देखते हुए दिया है। विधायक का कहना है कि उनके राजनैतिक और सामाजिक छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए दोनों देशों सहित विरोधियों ने जोखिम रची है। वायरल वीडियो में जो लो आरोप लगाए गए हैं, वह पूरी तरह बेबुनियाद हैं। कंप्यूटिंग करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here