Home उत्तराखंड बीजेपी सांसद के खिलाफ उत्तराखंड में भारी आक्रोश, जागेश्वर धाम में दे...

बीजेपी सांसद के खिलाफ उत्तराखंड में भारी आक्रोश, जागेश्वर धाम में दे रहे थे गाली, मुकदमा दर्ज

भगवान भोले के धाम जागेश्वर में शनिवार को मंदिर समिति के प्रबंधक भगवान भट्ट और पुजारियों से गालीगलौज और अभद्रता करने वाले आंवला (बरेली) के भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप को भारी पड़ गई है। भगवान भट्ट की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने धर्मेंद्र कश्यप, उनके साथी मोहन राजपूत और सुशील अग्रवाल के खिलाफ मजिस्ट्रेट के आदेश का उल्लंघन करने पर धारा 188 और गालीगलौज, अभद्रता करने पर धारा 504 के तहत प्राथमिक दर्ज कर ली है। अल्मोड़ा एसडीएम ने इसकी पुष्टि की है। सांसद के अमर्यादित आचरण के विरोध में रविवार को कुमाऊं में कई जगहों पर लोगों ने प्रदर्शन किया।

उत्तराखंड: पहाड़ में डॉक्टरों की लापरवाही ने ली 17 साल की युवती की जान, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप का जागेश्वर धाम में अभद्र व्यवहार का वीडियो वायरल होने के बाद अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल और आसपास के जनपदों में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, उक्रांद और पुजारियों के अलावा जागेश्वर धाम के प्रति आस्था रखने वाले लोगों ने मोर्चा खोल दिया है। कई स्थानों पर सांसद और भाजपा सरकार का पुतला जलाया गया। भाजपा सांसद की दबंगई से नाराज मंदिर के पुजारी भी आंदोलन पर उतर आए हैं। कोटुली के पटवारी गोपाल सिंह ने बताया कि मंदिर समिति प्रबंधक भगवान भट्ट की तहरीर पर आंवला उत्तर प्रदेश से सांसद धमेंद्र कश्यप के खिलाफ गाली-गलौज, अभद्र शब्दों का प्रयोग करने और मजिस्ट्रेट के आदेशों की अवलेहना पर आईपीसी की धारा 188 और 504 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

मौलाना कहे जाने पर हरीश रावत का BJP पर पलटवार, अब अनिल बलूनी ने दिया ये जवाब

आपको बता दें भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप का शाम छह बजे बाद मुख्य मंदिर में प्रवेश को लेकर मंदिर कमेटी के प्रबंधक भगवान भट्ट के साथ विवाद हो गया था। सांसद पर आरोप है कि उन्होंने कोविड काल में मंदिर के दर्शन को बनाई गई नियमावली का उल्लंघन करते हुए तय समय के बाद जबरन मंदिर में प्रवेश करने का प्रयास किया। आरोप है कि जब उन्हें रोकने पर प्रयास किया गया तो उन्होंने मंदिर के सुरक्षाकर्मियों और प्रबंधक के साथ अभद्र व्यवहार और गाली-गलौज किया। इस घटनाक्रम का वीडियो कुछ ही देर बाद वायरल हो जाने से मामला तूल पकड़ गया।

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट: 10वीं में रुद्रप्रयाग तो 12वीं पिथौरागढ़ जिला रहा पहले स्थान पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here