Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड: वकील के घर में गलती से घुसा डॉगी, धारदार हथियार से...

उत्तराखण्ड: वकील के घर में गलती से घुसा डॉगी, धारदार हथियार से कर डाली हत्या, मुकदमा दर्ज

केरल में हथिनी के बाद अब उत्तराखंड के देहरादून जिले में कुत्ते के साथ बर्बरता हुई है। देहरादून के विकासनगर बाजार चौकी क्षेत्र के अंतर्गत सिंगरा कॉलोनी में एक अधिवक्ता के घर में गलती से घुसे डॉगी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने कॉलोनी निवासी एक युवती की तहरीर पर अधिवक्ता के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है। तहरीर में कॉलोनी निवासी सोनिया बजाज पुत्री मनीष बजाज ने कहा कि शुक्रवार सुबह वह घर में काम कर रही थी। तभी उसने गली में घूमने वाले एक डॉगी की तेज आवाज सुनी। उसने घर से बाहर निकल कर देखा तो आवाज पड़ोस में रहने वाले अधिवक्ता विनय कुमार के घर से आ रही थी।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड: बच गयी जान… 30 वर्षीय युवक के छोटी आंत से निकाला ब्लेड, हेयर पिन और कीले

उन्होंने वहां जाकर देखा तो डॉगी लहूलुहान हालत में पड़ा था, जिसके कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया। युवती के हंगामा करने पर वहां काफी लोग इकट्ठा हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया। आरोप लगाया कि अधिवक्ता ने धारदार हथियार और लाठी डंडों से पीट-पीट कर डॉगी की हत्या की है। चौकी प्रभारी दीपक मैठाणी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।इस घटना से पता चलता है कि इस व्यक्ति की मानसिकता विकृत हो चुकी है। लिहाजा बेजुबान जानवर को बेरहमी से पीटने वाले व्यक्ति को समाज में रखना खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसे में व्यक्ति के खिलाफ जल्द कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड: गर्लफ्रेंड के नाराज होने पर ब्राजील के युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here