Home उत्तराखंड बड़ी खबर: उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 20 से 23 जून को, जानिये...

बड़ी खबर: उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 20 से 23 जून को, जानिये किस दिन कौन सा पेपर

उत्तराखंड बोर्ड की ओर से जानकारी दी गई है कि 10वीं और 12वीं के वो परीक्षाएं जो कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते टाल दी गई थीं उनको 20 से 23 जून के बीच संपन्न कराया जाएगा। सभी कॉपियों का मूल्यांकन 15 जुलाई तक कर लिया जाएगा। यह जानकारी शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम की ओर से दी गई है। आपको बता दें कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते उत्तराखंड सरकार ने सभी स्कूल, कॉलेज, मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल और ऑफिस बंद कर दिए थे। 25 मार्च से शुरू हुए पहले लॉकडाउन के बाद यह 31 मार्च तक के लिए यह फैसला लिया गया था।

यह भी पढ़िये: एक विवाह ऐसा भी: 7 महीने के बच्चे को गोद में लेकर दुल्हन ने लिए फेरे.. गाँव वालों के सामने हुयी शादी

आगामी 20 से 23 जून के बीच हाईस्कूल और इंटर की शेष परीक्षाओं को संपन्न कराया गया जाएगा। इससे पहले 19 जून तक सभी स्कूलों को सैनिटाइज कराया जाएगा।  पहले संपन्न हो चुकी परीक्षा में जो सेंटर थे उन्हीं परीक्षा सेंटरों में परीक्षाएं आयोजित होंगी। लॉकडाउन के दौरान जिन सेंटरों को क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है उनके निकट के किसी विद्यालय को परीक्षा सेंटर बनाया जाएगा। वहीं 15 जुलाई तक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो जाएगा।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड कोरोना वायरस: कुल 1217 मामले, 346 हो चुके हैं स्वस्थ, 11 लोगों की हुई मौत

शनिवार 20 मार्च को पहली पाली में सबसे पहले 10वीं कक्षा में गणित का पेपर संपन्न होगा, इसके बाद उसी दिन दूसरी पाली में 12वीं कक्षा में संस्कृत/उर्दू का पेपर दिया जाएगा। इसके बाद 22 मार्च को पहली पाली में  10वीं कक्षा  में उर्दू का पेपर होगा वहीँ दूसरी पाली में 12वीं कक्षा में जीव विज्ञान का पेपर होगा। 23 मार्च को पहली पाली में  10वीं कक्षा  में संस्कृत का पेपर होगा जबकि दूसरी पाली में 12वीं कक्षा में भूगोल का पेपर संपन्न होगा।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड: बच गयी जान… 30 वर्षीय युवक के छोटी आंत से निकाला ब्लेड, हेयर पिन और कीले

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here