Home उत्तरकाशी उत्तराखंड में आग का कहर, 26 से अधिक मकान स्वाहा, 8 मवेशी...

उत्तराखंड में आग का कहर, 26 से अधिक मकान स्वाहा, 8 मवेशी भी जिन्दा जले

कुछ दिनों से पूरे भारत के साथ ही उत्तराखंड में भी गर्मी बढ़ती जा रही है लेकिन अबतक राहत की बात ये थी कि बीता मार्च का महीना पिछले कई दशकों में ऐसा रहा था जब मौसम उतना गर्म नहीं हुआ था। इसका बड़ा फायदा उत्तराखंड को भी ये रहा था कि प्रदेश में जंगलों में लगने वाली आग इस बार लेट शुरू हुई थी। लेकिन अब लगता है कि धीरे-धीरे जंगलों की आग अपना विकराल रूप लेती जा रही है। कुछ दिन पहले ही एक दुःखभरी खबर आयी थी जब जंगल में घास लेने गयी दो महिलायें जिन्दा जल गयी थीं।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड में बच्चे का नाम रखा कोविड, इसके पीछे जो तर्क दिया उससे आप भी होंगे सन्तुष्ट

वही अब एक ताजा खबर उत्तरकाशी जिले से सामने आ रही है। उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक के मसरी गांव में शुक्रवार को अचानक आग लग गई। आग ने कुछ समय में ही इतना विकराल रूप ले लिया कि आग लगने से गांव में 26 से अधिक मकान पूरी तरह जलकर राख हो गए हैं। इसके साथ ही 8 मकानों को आशिंक रूप से नुकसान भी पहुंचा है। वहीं इस आग का एक बड़ा नुकसान मवेशियों को उठाना पड़ा है क्यूंकि गोशालाओं में 8 मवेशी भी इस दौरान जिंदा जल गए हैं। राहत की बात ये रही कि आग से किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं मिली है।

यह भी पढ़िये: रुद्रप्रयाग में धड़ल्ले से बेची जा रही है शराब, विधायक ने खोली पोल..

सूचना के बाद  प्रशासन की टीम की मौके पर पहुँची और वहां राहत बचाव कार्य में जुट गयी है। गाँव में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। मसरी गांव की अनुसूचित जाति बस्ती में यह आग अचानक आग लग गई थी। आग को देख परिवार के सदस्य  बाहर निकलकर अपनी जान बचाने में सफल तो रहे, लेकिन मकान में लगी विकराल आग ने गांव के अन्य मकानों को चपेट में ले लिया। आग के कारण बेघर हुए ग्रामीणों के सामने सिर छुपाने की समस्या भी पैदा हो गयी है। आग लगने से ग्रामीणों में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों के समक्ष खद्यान्न समस्या का भी संकट खड़ा हो गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here