Home देहरादून बड़ी खबर: उत्तराखंड में पहली बार डॉक्टर कोरोना की चपेट में, तीर्थनगरी...

बड़ी खबर: उत्तराखंड में पहली बार डॉक्टर कोरोना की चपेट में, तीर्थनगरी में भी संक्रमण का पहला मामला

उत्तराखंड में कोरोना का एक और मरीज मिला है। चिंता की बात यह है कि कोरोना पाॅजिटिव मरीज स्वास्थ्यकर्मी है। मरीज ऋषिकेश के बापूग्राम का ही रहने वाला है। उसे उसके घर पर ही क्वारंटीन किया गया था। आज उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। उसकी सैंपल जांच के लिए ऋषिकेश के एम्स भेजा गया था। इस प्रकार उत्तराखंड में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 49 हो गई है।

यह भी पढ़ें: गुप्तकाशी की कुसुमा ने की आत्महत्या क्योकिं उसका फौजी पति उससे दहेज में 15 लाख मांग रहा था

जानकारी के अनुसार कोरोना पाॅजिटिव एम्स का ही कर्मचारी बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार वह एम्स में यूरोलॉजी विभाग में तैनात था। हालांकि इस मामले में अभी स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है। एम्स ऋषिकेश के कर्मचारी के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिलते ही उसके संपर्क में आए कर्मचारियों और परिजनों को क्वारंटीन किया जा रहा है।

यह भी पढ़िये: रुद्रप्रयाग का यह परिवार तीन माह से है लापता, शेयर करके आप भी कीजिये इनकी मदद…


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here