Home उत्तराखंड पहाड़ के लाल ने बढ़ाया देवभूमि का सम्मान, यहाँ रजत पदक जीतकर...

पहाड़ के लाल ने बढ़ाया देवभूमि का सम्मान, यहाँ रजत पदक जीतकर रचा इतिहास

एक बार फिर पहाड़ के लाल ने उत्तराखंड को मुस्कुराने का मौका दिया है और इसका कारण है मुक्केबाजी में उनके द्वारा किया गया शानदार प्रदर्शन। संयुक्त अरब अमीरात के फुजैराह शहर में आयोजित एशियाई जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप में एशिया के 28 देशों के मुक्केबाज इन दिनों प्रतिभाग कर रहे थे। शुक्रवार को प्रतियोगिता (66 किलो भार वर्ग) में शानदार प्रदर्शन करते हुए जयदीप रावत ने कजाकिस्तान के मुक्केबाज को पराजित कर भारत की झोली में रजत पदक डाला है।

एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में मुक्केबाजी में उत्तराखंड के पौड़ी जिले  के लाल जयदीप रावत ने रजत पदक जीतकर विश्व पटल पर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। जयदीप पौड़ी जिले के थलीसैंण ब्लाक स्थित पैठाणी गांव के मूल निवासी हैं और इन दिनों जयदीप गढ़वाल ब्वायज स्पोर्ट्स कंपनी लैंसडौन में कक्षा 10वीं में अध्ययनरत है। जयदीप इससे पूर्व विश्व स्तर पर हंगरी में आयोजित प्रतियोगिता में भी कांस्य पदक जीत चुके हैं। जिला स्तर पर एक स्वर्ण, राज्य स्तर पर दो स्वर्ण, एक रजत व एक कांस्य पदक भी जयदीप के नाम हैं।

टूर्नामेंट में 26 देशों ने भाग लिया था जिनमें भारत कुल पदकों के मामले में शीर्ष पर रहा लेकिन तालिका में उज्बेकिस्तान (20 पदक) के बाद दूसरे स्थान पर रहा जिसने आठ स्वर्ण जीते। भारतीय पुरुष टीम ने दो स्वर्ण, तीन रजत और इतने ही कांस्य पदक जीते जबकि महिला टीम ने कल शाम समाप्त हुए टूर्नामेंट में चार स्वर्ण, छह रजत और तीन कांस्य पदक हासिल किये।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here