Home उत्तराखंड उत्तराखंड : पुलिस की बड़ी लापरवाही, अस्पताल से कैदी फरार, वाक्या CCTV...

उत्तराखंड : पुलिस की बड़ी लापरवाही, अस्पताल से कैदी फरार, वाक्या CCTV में कैद

बाजपुर कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों एक महिला ने फांसी लगा कर आत्याहत्या कर ली थी. घटना की सूचना मिलते ही बाजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

मिली जानकारी के अनुसार बाजपुर के बन्ना खेड़ा चौकी क्षेत्र स्थित ग्राम संतोषपुर निवासी आरिफ का जीनत से करीब 7 वर्ष पूर्व निकाह हुआ था। इससे पहले आरिफ का निकाह एक अन्य महिला के साथ भी हो चुका था। आरिफ और उसकी दोनों पत्नियां ग्राम संतोषपुर स्थित बने घर में रहती थी। सोमवार को आरिफ की दोनों पत्नियों के बीच में मामूली सी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। वहीं इसके बाद जीनत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मृतका के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर दोषियों के विरुद्ध करवाही करने की मांग की थी ।

पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी पति को अपनी हिरासत में ले लिया मामले को कोतवाली में आये पूरा दिन बीत गया लेकिन बाजपुर पुलिस का दिल नहीं पसीजा। पीड़ित के ज्यादा कहने पर पुलिस ने आरोपी का स्वास्थ्य परीक्षण कराने बाजपुर सरकारी हॉस्पिटल ले गयी। लेकिन पुलिस की बड़ी लापरवाही का फायदा उठाते हुए आरोपी युवक हॉस्पिटल से भाग निकला जो कि पूरी वारदात हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

आप कैद हुए सीसीटीवी में देख सकते हैं कि पुलिस की लापरवाही साफ झलक रही है। पुलिसकर्मी पहले अपने आप एमरजेंसी वार्ड में प्रवेश करते हैं फिर अकेला आरोपी प्रवेश करता है। इसी बात का फायदा उठाकर आरोपी युवक पुलिस कर्मियों और डॉक्टरों को एमरजेंसी में बंद कर भाग निकला । मामले की भनक जैसे ही मीडिया को लगी तभी मीडिया कर्मी कोतवाली जा पहुंचे। मीडिया कर्मियों के द्वारा आरोपी फरार की जानकारी लेनी चाही तभी मौजूदा कोतवाल मीडिया कर्मियों पर भड़क उठे। क्योंकि अपनी नाकामयाबी को छिपाने के लिये पीड़ित को अपने दबाब में लेकर एक फैसला लिखवा रहे थे। हालांकि मीडिया के द्वारा उठाये सवालों के बाद आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हांसिल की ओर मुकदमा पंजीकृत कर दिया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here