Home अन्य नेशनल महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में ये लडकियाँ करेंगी उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व

नेशनल महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में ये लडकियाँ करेंगी उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व

इस बार नेशनल महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए रोहतक को चुना गया है। हरियाणा के इस शहर में 6 जनवरी से लेकर 12 जनवरी तक नेशनल महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा। और इस चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड की लड़कियों का चयन किया जा चुका है जिसमें इस बार कुल 10 उत्तराखंडी लड़कियों का चयन किया गया है। स्पोर्ट्स स्टेडियम पिथौरागढ़ में 2 जनवरी को चले प्रशिक्षण शिविर के बाद अब इस टीम का चयन राष्ट्रीय खेलों के लिए किया गया है।

चयन समिति ने 45-48 किलो भार वर्ग में देहरादून की  रहने वाली अर्चना थापा, 48-51 किलो भार वर्ग में नैनीताल की पूनम बिष्ट, 51-54 किलो भार वर्ग में चंपावत की ज्योति बोरा, 54-57 किलो भार वर्ग में उत्तराखंड पुलिस की कमला बिष्ट, 57-60 किलो भार वर्ग में ऊधमसिंह नगर की प्रियंका चौधरी, 60-64 किलो भार वर्ग में उत्तराखंड पुलिस की विनीता महर, 64-69 किलो भार वर्ग में पिथौरागढ़ की बबीता बिष्ट, 69-75 किलो भार वर्ग में उत्तराखंड पुलिस की नम्रता कसनियाल, 75-81 किलो भार वर्ग में देहरादून की कल्पना और 81 किलो से अधिक भार वर्ग में उत्तराखंड पुलिस की संगीता का चयन किया गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here