Home उत्तराखंड ठीक एक साल पहले आज ही के दिन हुआ था वो सनसनीखेज...

ठीक एक साल पहले आज ही के दिन हुआ था वो सनसनीखेज मर्डर, जब हिल उठा था पूरा उत्तराखंड

बात है आज से ठीक एक साल पहले यानी 16 अप्रैल 2019 की जब उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके और अब दुनियां को अलविदा कह चुके कांग्रेस के दिग्गज नेता नारायण दत्त तिवारी के पुत्र रोहित शेखर तिवारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। शाम को करीब 4 बजकर 41 मिनट पर साकेत स्थित मैक्स अस्पताल उन्हें ले जाया गया था। जांच के बाद डॉक्टरों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया था। डॉक्टरों का कहना था कि 40 वर्षीय रोहित की मौत अस्पताल में लाने से बहुत पहले ही हो गई थी। इस दौरान अस्पताल में रोहित की मां उज्ज्वला और पत्नी अपूर्वा शुक्ला भी मौजूद थीं।

यह भी पढें: इस छोटी सी बच्ची ने पेश की ऐसी मिशाल, जिसकी हर तरफ हो रही है तारीफ

इसके बाद जब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस हत्याकांड से पर्दा उठाया तो सब लोग  इस सनसनीखेज मर्डर से हैरान रह गए थे। हत्या का खुलासा करते हुए दिल्ली पुलिस ने रोहित शेखर तिवारी की पत्नी अपूर्वा शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया था। 15-16 अप्रैल, 2019 की रात अपूर्वा ने पति रोहित की हत्या की थी। इसमें यह भी खुलासा हुआ था कि साजिश के तहत नहीं बल्कि गुस्से में आकर अपूर्वा शुक्ला ने पति रोहित शेखर को मार डाला था। रात को गले दबाने के अलावा मुंह और नाक दबाकर अपूर्वा ने रोहित को मार डाला था।

यह भी पढें: 82 वर्षीय वृद्ध ने बालकनी से पुलिस को लगाई आवाज, जब पुलिस ने वहां पहुंचकर देखा तो हैरान रह गई….

रोहित और अपूर्वा के बीच रिश्ते अच्छे नहीं रह गए थे। अपूर्वा रोहित के साथ उसकी मां के रुख से भी आहत थी। रोहित कई बीमारियों से ग्रसित थे और साथ ही उस रात अधिक मात्रा में शराब पीने के चलते विरोध नहीं कर पाए और दम तोड़ दिया। रोहित शेखर तिवारी व अपूर्वा शुक्ला के बीच अनबन तो शादी के तुरंत बाद से ही शुरू हो गई थी। दोनों अलग-अलग कमरे में सोते थे। 15 अप्रैल की रात रोहित को भाभी कुमकुम के साथ कार में एक साथ शराब पीते देख अपूर्वा आगबबूला हो गई थी फिर उसने 15-16 अप्रैल की रात को पति रोहित को मार डाला था। आपको बता दें 2017 में मैट्रिमोनियल साइट के जरिये अपूर्वा का रोहित से परिचय हुआ था। इसके बाद कई मुलाकातों के बाद परिवार की रजामंदी के बाद दोनों की शादी हुई थी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here