Home देहरादून देहरादून में इस वजह से नेवी भर्ती की परीक्षा रद्द, युवाओं ने...

देहरादून में इस वजह से नेवी भर्ती की परीक्षा रद्द, युवाओं ने रेलवे स्टेशन पर बिताई रात

देश के सैंकड़ों युवाओं के घरवालों ने बड़ी उम्मीद के साथ अपने लाडलों को भर्ती परीक्षा के लिए देहरादून भेजा था। इस भारी भीड़ में युवाओं के बीच उत्साह था लेकिन ये उत्साह फीका पड़ गया जब इंडियन नेवी की भर्ती की परीक्षा रद्द हो गई। इंडियन नेवी में एसएसआर, एमआर के पदों के लिए देहरादून में होने वाली ऑनलाइन परीक्षा रद्द हो गई है। जिसकें चलते सैकड़ों युवाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं उन्हें अपनी रात रेलवे स्टेशन के फर्श पर रात गुजारनी पड़ी। परीक्षा रद्द होने की सूचना उन्हें देहरादून पहुंचने के बाद ही मिल सकी है।

जैसी ही अनेक जगहों से युवा देहरादून पहुंचे तो उन्हें एसएमएस से पता चला कि परीक्षा रद्द हो गई है। इसके पीछे सर्वर में गड़बड़ी को वजह माना जा रहा है क्योंकि सोमवार को भी सर्वर न चलने से युवाओं को निराश लौटना पड़ा था। इन युवाओं के रुकने के लिए कहीं भी कोई इंतजाम नहीं था। इसलिए ज्यादातर कैंडिडेट्स रेलवे स्टेशन पर ही खुले आसमान की नीचे सोने को मजबूर हो गए।

हमें पहले से परीक्षा रद्द होने की कोई जानकारी नहीं दी गई। जैसे ही हम दून पहुंचे तो पता चला कि एग्जाम नहीं होगा। अब कहां जाते। इसलिए यहीं सो रहे हैं। -पवन, मथुरा

परीक्षा कराने वाली कंपनी की ओर से सीधे एक एसएमएस भेजा गया है। अब परीक्षा तो रद्द हो गई लेकिन आज हम कैसे लौट सकते हैं। इसलिए कल तक यहीं ट्रेन का इंतजार करना पड़ेगा। -सुनील नागरी, मथुरा


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here