Home अन्य देवभूमि में रुद्रप्रयाग निवासी फाइटर दुनियाँ को सिखा रहा कैसे लड़ा जाता...

देवभूमि में रुद्रप्रयाग निवासी फाइटर दुनियाँ को सिखा रहा कैसे लड़ा जाता है रिंग में

प्रोफेशनल फाइटिंग जिसके बारे में आपमें से बहुत सारे लोग जानते भी नहीं होंगे कि ये होती क्या है और कैसे लड़ी जाती है, और जिन लोगों को प्रोफेशनल फाइटिंग के बारे में थोडा बहुत पता होगा उन्होंने  फ्लॉयड मैवेदर और कोनर मैकगोर के नाम जरुर सुने होंगे। अब धीरे-धीरे ही सही भारत में भी प्रोफेशनल फाइटिंग का क्रेज शुरू हो रहा है, और इन दिनों ऐसे ही प्रोफेशनल फाइटिंग में भारत में एक लीग शुरू की गयी है जिसमें अनेक टीम हिस्सा ले रही हैं, उन्हीं टीमों में से एक टीम है यूपी नवाब और इस टीम से हिस्सा ले रहे हैं उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के पाबौ धनपुर गांव के रहने वाले अंगद बिष्ट। अंगद बिष्ट ऐसे खेल में प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं जिसको यहाँ अब तक खेला भी नहीं जाता है और वो प्रोफेशनल ट्रेनिंग लेने के बाद बड़े बड़े शूरमाओं को अपने पंचों से घायल कर रहे हैं।

अंगद बिष्ट ने एमटीवी पर प्रसारित होने वाले शो सुपर फाइट लीग में अपने पहले मुकाबले में हिस्सा लेते हुए दिल्ली हिरोज के स्वनपिल ब्रेव को बुरी तरह से पटखनी दी और पहले ही राउंड में अपने विपक्षी को नोकआउट करके मैच अपने नाम कर लिया था। उसके बाद अगले मैच में उनके सामना था अनुभवी खिलाड़ी प्रदीप हुड्डा से जो इस लीग में गुजरात वॉरियर्स की टीम से हिस्सा ले रहे थे, पर उनके खिलाफ भी अंगद बिष्ट ने शानदार रणनीति अपनायी उन्होंने जहाँ पहले राउंड में अपनी चुस्ती और फुर्ती से  प्रदीप हुड्डा को थका दिया तो तीसरे राउंड में अपनी फुर्ती से उनपर अंकों की बढ़त हासिल कर दी और अंत में उन्होंने अंकों के आधार पर जीत हासिल की।

अंगद को बचपन से ही प्रोफेशनल फाइटिंग का शोक था वो बड़े होकर इसी खेल में प्रदेश और देश का नाम रोशन करना चाहते थे, तो उन्होंने रुद्रप्रयाग के नवोदय विद्यालय से 12 वीं करने के बाद देहरादून की और प्रस्थान किया और यहाँ एक साल तक प्रोफेशनल फाइटिंग का प्रशिक्षण लिया और इसके बाद दिल्ली, मुंबई जैसे महानगरों में मिक्स मार्शल आर्ट की भी ट्रेनिंग ली है, और अब उन्होंने अपने इस खेल को ही अपना करियर बना लिया है, उनका सपना है कि वो विश्व भर में देश का नाम रोशन कर सकें। और उन्होंने अपने खेल पर बात करते हुए कहा कि वो शरीर के साथ साथ दिमाग से भी फाइट लड़ते हैं और वो हमेशा जीतने के लिए ही रिंग पर उतरते हैं।