Home उत्तराखंड सात समंदर पार भी उत्तराखंड पुलिस की इस योजना के चर्चे, अमेरिका...

सात समंदर पार भी उत्तराखंड पुलिस की इस योजना के चर्चे, अमेरिका भी बोला जय देवभूमि

उत्तराखंड पुलिस हमेशा आपकी सेवा में तत्पर, ऐसे ही ये टैग लाइन का प्रयोग नहीं किया जाता है बल्कि समय-समय पर मित्र पुलिस इस बात को चरितार्थ भी करती रहती है। बीते सप्ताह एक और  मित्र पुलिस की पहल से अमेरिका भी गदगद हो उठा, उसने उत्तराखंड पुलिस की ओर से शुरू की गयी बुजुर्गों के लिए “सम्मान सेवा” योजना से इतने अधिक प्रभावित हुए कि खुद यातायात निदेशालय पहुँचकर धन्यवाद के लिए पहुँच गये, और कहा कि ये योजना बुजुर्गों और दिव्यागों के लिए बहुत ही ज्यादा मददगार और शानदार है, और आगे अपनी बात में ये भी कहा कि ऐसी योजना तो अमेरिका में भी नहीं है, हम भी अमेरिका सरकार से मांग करेंगे कि वो वहां भी ये सेवा शुरू करे।

दरसल ये पूरा वाकया है 28 फरवरी का जब अमेरिकी नागरिक जो कि 82 वर्षीय ब्रयान हिलेरी देहरादून में किसी काम के सिलसिले में आये हुए थे, और वो गांधी चौक के पास खाना खाकर काफी देर तक किसी ऑटो, टैक्सी या बस का इन्तेजार करते रहे लेकिन अत्यधिक उम्र होने के कारण वो बस या ऑटो के पास तक भी नहीं पहुँच पा रहे थे, तो पास में ही एस्ले हॉल पर खड़े पुलिस के दो जवानों की उनपर नजर पड़ी तो वो तुरंत बुजुर्ग के पास पहुँच गये और देहरादून में चल रहे “सम्मान सेवा” के ऑटो को तुरंत अपने पास बुलाया और तब जाकर ऑटो ने बुजुर्ग को उनके होटल तक छोड़ा। इस सारे घटनाक्रम के बाद 82 वर्षीय ब्रयान हिलेरी इस “सम्मान सेवा” योजना से काफी प्रभावित हुए और मित्र पुलिस को धन्यवाद देने यातायात निदेशालय पहुंचे वहां पहुंचकर उन्होंने यातायात निदेशक केवल खुराना से मुलाक़ात की और अपने साथ हुए वाकये को शेयर किया और इस योजना की जमकर तारीफ़ की, और जैसे ही वो जाने लगे उन्होंने जोर से जय हिन्द का नारा लगाया जिसे सुनकर वहां मोजूद सभी लोग काफी खुश हुए और सम्मान में खड़े भी हुए।