Home अन्य 16 साल की छोरी कर रही फायरिंग, जीत रही गोल्ड पर गोल्ड...

16 साल की छोरी कर रही फायरिंग, जीत रही गोल्ड पर गोल्ड बनाया भारत को नंबर-1

दक्षिण अमेरिका महाद्वीप के मैक्सिको के ग्वाडलजारा शहर में इन दिनों चल रहे शूटिंग वर्ल्ड कप यानी की इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (ISSF) का आयोजन चल रहा है, जिसमें दुनियां भर के दिग्गज निशानेबाज हिस्सा ले रहे हैं और अपने अपने देश का नाम रोशन कर रहे हैं। आपको ये जानकार हैरानी होगी कि चीन, जर्मनी, फ्रांस जैसे दिग्गज देशों के टॉप निशानेबाजों को पीछे छोड़ते हुए भारत ने यहाँ अभी तक पहला स्थान हतिया रखा है और वो भी 16 साल की एक छोरी के कारण। ये  छोरी हैं देश के स्पोर्ट्स स्टेट के नाम से जाने जाने वाले हरियाणा के झज्जर की मनु भाकर, जो अभी पढती हैं 11 वीं कक्षा में और जहाँ 11वीं कक्षा में लोग पेन ही ढंग से चला पाते हैं वहीँ दूसरी ओर मनु भाकेर अपनी बंदूक के निशाने से गोल्ड पर गोल्ड जीत रही है और दिग्गज निशानेबाज उससे खोफ खा रहे हैं।

पहले तो शूटिंग वर्ल्ड कप के दूसरे दिन मनु मनु भाकर ने  भारत के लिए गोल्ड जीता उन्होंने ये गोल्ड 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में हासिल किया इस इवेंट में मेक्सिको की अलेजांड्रा जवाला वजाक्वेज ने चांदी तो वहीं की सेलीन गॉबविल ने कांसा अपने नाम किया। ख़ास बात ये थी कि मनु ने जिस मैक्सिको की अलेजांद्रा जावाला को पछाड़ा, वो दो बार के वर्ल्ड कप फाइनल्स की विजेता थीं, और इस विश्व विजेता खिलाडी को एक मात्र 16 साल की लड़की से हार का मुहं देखना पड़ा, मनु ने 24 शॉट के फाइनल के अंतिम शॉट में 10.8 अंक का स्कोर हासिल किया , जिससे उनका कुल स्कोर 237.5 रहा और उन्होंने गोल्ड मैडल हासिल किया।

वहीँ दूसरी ओर 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम इवेंट में मनु मनु भाकर ने ओमप्रकाश मिथरवाल के साथ मिलकर भारत की झोली में एक और गोल्ड मैडल कल देर शाम को डाल दिया था| जिसके कारण भारत ने अब तक इस स्पर्धा में 3 गोल्ड और 4 कांस्य पदक के साथ मेडल टैली में नंबर 1 पोजीशन अपने नाम की हुई है। सभी देशवासियों को उम्मीद है कि भारत का इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन यूँही चलता रहेगा और वो और भी गोल्ड अपनी झोली में डालता रहेगा।