Home उत्तराखंड खुशखबरी: डाट काली में बनी नयी सुरंग पर तैयार, इस दिन से...

खुशखबरी: डाट काली में बनी नयी सुरंग पर तैयार, इस दिन से देहरादून-दिल्ली राजमार्ग पर आवाजाही

सालों से जब भी देहरादून से दिल्ली राजमार्ग की तरफ या फिर दिल्ली से देहरादून राजमार्ग की तरफ आवाजाही होती है तो वो जगह जहाँ सबसे ज्यादा मुसीबत का सामना आम जनता को करना पड़ता है वो है डाल काली मंदिर। अब तक यहाँ पर एक ही सुरंग थी और उसी पर दोनों और एक-एक करके आवाजाही होती थी जिससे हर दिन यहाँ घंटों तक जाम में फंसे रहना होता है और अगर सीजन की बात हो तो यहाँ जनता को पूरे-पूरे दिन फंसा रहना पड़ता था।

इसी परेशानी को देखते हुए पिछले कुछ समय से डाट काली मंदिर के पास एक नयी सुरंग का निर्माण किया जा रहा है, और इस पर बहुत ही तेजी से काम हुआ है इसी का नतीजा है कि ये सुरंग अपने तय समय से पहले तैयार होने को है और अब प्रशासन की सूचना के अनुसार इस सुरंग पर आगामी 7 अक्टूबर से आवजाही शुरू कर दी जायेगी। 31 अक्टूबर 2017 को इस सुरंग का काम शुरू किया गया था और इसे पूरा करने का लक्ष्य 30 मई 2019 तक का रखा गया था लेकिन अपने समय से काफी पहले ही ये तैयार हो चुकी है। सुरंग के उद्घाटन के दौरान उत्तराखंड इन्वेस्टर समिट भी चल रहा होगा जिसको ध्यान में रखकर ही ये तारीख तय की गयी है जिससे कि देवभूमि में अगर इन्वेस्टर दिल्ली से देहरादून सड़क मार्ग से आते हैं तो उन्हें किसी भी तरीके की परेशानी न हो।

राष्ट्रीय राजमार्ग रुड़की खंड की ओर से डाट काली सुरंग पर काम पूरा हो चुका है आपको बता दें कि इस सुरंग की लम्बाई 340 मीटर है और इसके निर्माण करने में 57 करोड़ की लागत आयी है और अब लोनिवि इस सुरंग में आवाजाही शुरू करने के लिए उद्घाटन की तैयारी में जुट गया है। इस सुरंग में आवाजाही शुरू होने के बाद देहरादून को हिमांचल, हरियाण, उत्तरप्रेश, पंजाब और दिल्ली जाने वाले लोगों को खासा राहत मिलेगी। ये राज्य का पहला ऐसा प्रोजक्ट है, जिसे ईपीसी यानी इकनॉमिक प्रिक्योरमेंट सिस्टम के तहत तैयार किया गया है। इस सुरंग का दीदार आप भी कर सकेंगे जिसके लिए दोनों तरफ से पैदल चलने के लिए फुटपाथ भी बनाया गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here