Home उत्तराखंड VIDEO: देवभूमि के सिंघम अब स्वच्छता दूत बनकर भी जिले को पहुंचा...

VIDEO: देवभूमि के सिंघम अब स्वच्छता दूत बनकर भी जिले को पहुंचा रहे एक नये मुकाम पर

पहाड़ अपने शांत वातावरण और स्वच्छ आबो हवा के लिए जाना जाता है, लेकिन पहाड़ों में भी नदी नालों और अन्य जगहों को दूषित करने वालों की कमी नहीं है यही कारण है आज पहाड़ों में भी आपको जगह-जगह कूड़े के ढेर देखने को मिल जायेंगे और नदी नाले भी लगातार दूषित होते आ रहे हैं। इसी कड़ी में अगर बात करैं रुद्रप्रयाग जिले की तो साल 2017 के शुरू में प्रदूषण के मामले में जिले का स्थान अग्रणी जिलों में हुआ करता था पर 17 मई 2017 को जिले में एक नये जिलाधिकारी का प्रवेश हुआ जिनके नाम से आप सभी भली भांति परिचित होंगे ही। हम यहाँ बात कर रहे हैं देवभूमि के सिंघम कहलाये जाने वाले DM मंगेश घिल्डियाल की।

रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी बनाने के बाद सभी को उम्मीद थी कि वो जिले के विकास के लिए अच्छे काम करेंगे जोकि वो अपने कार्यकाल के पहले दिन से करते आ रहे हैं और जिले के लिए जिस तरह के तमाम काम उन्होंने किये हैं उनसे उनकी विकास पुरुष के रूप एक शानदार छवि बनी है और रुद्रप्रयाग की जनता भी उनकी हर दिन दीवानी होती जा रही है। विकास तो चलिए ठीक था लेकिन स्वच्छता दूत की जो एक छवि उन्होंने इस दौरान बनायी है उससे हर कोई आश्चर्यचकित तो है ही साथ ही उनके जज्बे को भी सलाम कर रहा है। रुद्रप्रयाग शहर के नालों में स्वयं उतरकर सफाई की नयी मिशाल पेश कर रहे हैं, उन्होंने नगर के सभी वार्डो में स्वच्छता चौपाल लगाई और सबको सफाई के प्रति जागरूक किया इस दौरान वो अब तक एक दर्जन से अधिक नालों में सफाई कर चुके हैं।

उन्होंने जहां अफसरों की एक टीम सफाई के लिए बनाई है वहीं हर वार्ड में दो दो युवाओं को टीम लीडर बनाकर हर रविवार को सफाई अभियान चलाने को भी कहा है और इस अभियान में वो खुद भी हिस्सा लेते हैं। रुदप्रयाग के पुनाड़ गदेरे, तुन गदेरे, जयमंडी गदेरे, संगम, तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ आदि जगहों के नालों की भी वो अब तक सफाई कर चुके हैं। इसी कड़ी में उन्होंने तुंगनाथ क्षेत्र में भी सफाई अभियान चलाया आपको बता दें बागेश्वर जिले के जिलाधिकारी रहते हुए इन्होने भागीरथी नाले की 20 बार सफाई की थी और चमोली में सीडीओ रहते हुए स्वच्छता के प्रति लोगों को सर्तक किया और खुले में शौच से रोका था। रुद्रप्रयाग जिले में अब हर रविवार को सफाई अभियान चलाया जा रहे है जिसमें अब डोर टू डोर जैविक और अजैवकि कूड़ा कलेक्शन किया जा रहा है यही कारण है कि आज रुद्रप्रयाग जिला प्रदेश के सबसे स्वच्छ जिलों में से एक है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here