Home उत्तरकाशी उत्तराखंड: कोरोना पॉजिटिव पर भद्दी टिप्पणी करने पर बैंक का जूनियर मैनेजर...

उत्तराखंड: कोरोना पॉजिटिव पर भद्दी टिप्पणी करने पर बैंक का जूनियर मैनेजर हुआ सस्पेंड

अगर आप भी चाहे अनचाहे सोशल मीडिया या अन्य प्लेटफार्म पर ऐसी कोई भी गलत टिप्पणी करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। सोशल मीडिया के आने के बाद से दुनियां को सबसे बड़ा नुकसान अगर कोई हुआ है तो वह ये कि दिलों में एक-दूसरे के लिए नफरत बहुत ज्यादा बढ़ गयी है। आये दिन आपको भी किसी दूसरे धर्म या जाति या समाज या क्षेत्र पर कटाक्ष करते हुई कई पोस्ट या विडियो दिख जाती होंगी। अब ऐसा ही एक मामला उत्तरकाशी जिले से सामने आ रहा है जहाँ सोशल मीडिया पर भद्दी टिपण्णी करना जिला सहकारी बैंक के जूनियर मेनेजर को भारी पढ़ गया है।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड की बेटी पूजा ने अमेरिका की यूनिवर्सिटी में किया टॉप, बढ़ाया प्रदेश का सम्मान

बात है दो दिन पहले की जब उत्तरकाशी जिले में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया था और बताया जा रहा था कि गुजरात से 4 लोग दो बाइकों पर सवार होकर यहाँ पहुंचे थे जिसके बाद इन चारों में से एक युवा कोरोना संक्रमण से युक्त पाया गया। फिर क्या था देखते ही देखते यह खबर उत्तराखंड के साथ ही देशभर की मीडिया में छा गयी क्यूंकि एक तो यह जिले में संक्रमण का पहला मामला था और दूसरा बाहर से आये हुए व्यक्ति में यह पाया गया था। लोग भी इस पर तरह-तरह की बातें बनाने लगे। इसी कड़ी में जिला सहकारी बैंक के एक कनिष्ठ शाखा प्रबंधक चतर सिंह गुसाईं ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी।

यह भी पढ़िये: दुःखद: एसएसपी ऑफिस में तैनात सिपाही ने की आत्महत्या, लिखा ‘मैं वैवाहिक जीवन से खुश नहीं’

जिसके बाद सोशल मीडिया पर उत्तरकाशी के धनारी क्षेत्र के ग्रामीणों ने कड़ी आपत्ति जताई और थाने में शिकायत भी दर्ज कर दी। उसके बाद जूनियर शाखा प्रबंधक चतर सिंह गुसाईं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया। अब जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ने सोशल मीडिया में टिप्पणी करने को गंभीर माना और कनिष्ठ शाखा प्रबंधक चतर सिंह गुसाईं को निलबिंत करने के आदेश जारी कर दिए हैं। तो अगर आप भी किसी व्यक्ति धर्म या क्षेत्र या किसी भी तरह दूसरे की भावनाओं को आहत करते हैं तो आपको इस खबर से जरुर सीख लेनी चाहिए।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड: पत्थरबाजी में सात महीने के बच्चे की मौत, पांच लोग गिरफ्तार


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here