Home उत्तराखंड उत्तराखंड: कोरोना ने तोड़े आज सारे रिकॉर्ड, आज मिले है इतने पॉजिटिव...

उत्तराखंड: कोरोना ने तोड़े आज सारे रिकॉर्ड, आज मिले है इतने पॉजिटिव केस

राज्य में कोरोना का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे में 530 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इसके साथ ही राज्य में आंकड़ा बढ़कर 16549 हो गया है। राज्य में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और यूएसनगर में लगतार बढ़ रहे मामलों ने सरकार को चिंता में डाल दिया है। बुधवार को राज्य भर से 530 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: ट्रेनिंग के दौरान रिक्रूट जवान तरुण सिंह की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

इसमें देहरादून जिले में सबसे अधिक 170, नैनीताल में 81, हरिद्वार में 80,यूएसनगर में 64, टिहरी में 36, पौड़ी में 25, चंपावत में 20, चमोली में 17, उत्तरकाशी में 15, बागेश्वर में 13, पिथौरागढ़ में सात, रूद्रप्रयाग जिले में दो कोरोना पॉजिटिव आए। राज्य में अभी तक कोरोना से 11524 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 219 लोगों को जान गंवानी पड़ी। कोरोना संक्रमण के लागातर बढ़ने का असर रिकवरी रेट पर भी दिख रहा है। रिकवरी रेट घटकर 69 प्रतिशत हो गया है। ये राष्ट्रीय स्तर से बहुत कम है।

यह भी पढ़िये: कोरोना संक्रमण से उत्तराखंड पुलिस में पहली मृत्यु, एसआई शिवराज सिंह को दी गयी श्रद्धांजलि


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here