Home उत्तराखंड सावधान: उत्तराखंड में विशेषज्ञों की राय फल-सब्जियों से भी आप तक पहुंच...

सावधान: उत्तराखंड में विशेषज्ञों की राय फल-सब्जियों से भी आप तक पहुंच सकता है वायरस

चीन के वुहान से फैले कोरोना वायरस का संक्रमण दुनियाभर में बढ़ता ही जा रहा है। हर दिन कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी भयावह रूप से बढ़ता जा रहा है। दुनियां में अब तक 18.5 लाख कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ गए हैं जबकि 1.15 लाख लोगों की इससे मौत हो चुकी है। इससे निपटने के लिए भारत समेत दुनियां की आधी आबादी में लॉकडाउन चल रहा है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक अधिकतर लोगों में इस वायरस के लक्षण शुरुआती दिनों में दिख जाते हैं, लेकिन वैसे संक्रमित भी होते हैं, जिनमें इसके लक्षणों का पता लगने में दो से तीन हफ्ते भी लग जाते हैं।

यह भी पढें:मां अपने पांच बच्चों के साथ गंगा में कूदी, खुद तैरकर बाहर निकली, बच्चे डूबे 

कोरोना संक्रमण इसलिए इतना खतरनाक होता चला जा रहा है क्यूंकि ये किस माध्यम से आपतक पहुँच जाए कहा नहीं जा सकता। देहरादून में विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना वायरस किसी भी सतह पर 48 से 72 घंटे तक सक्रिय रह सकता है। दरअसल, फल और सब्जियों में नमी अधिक होने के कारण इसमें वायरस के अधिक देर तक रुकने की भी पूरी संभावना रहती है। इसलिए इस पर ध्यान दिया जाना बहुत ही जरूरी हो गया है। श्री महंत इंदिरेश अस्पताल, पटेलनगर के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के एचओडी सीनियर माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉक्टर वीके कटारिया ने बताया कि जब हम बाजार से फल और सब्जियां लाते हैं तो उनकी सतह पर संक्रमित व्यक्ति से किसी भी तरह वायरस पहुंचा हो तो वह 72 घंटे तक सक्रिय रह सकता है।

यह भी पढें: पाक की नापाक हरकत, कोरोना की इस महामारी में भी हिन्दुओं को नहीं देर रहा राशन-पानी

इसलिए सबसे जरुरी यह हो गया है कि सुरक्षा को देखते हुए घर लाकर इन चीजों को कहीं भी न रख दें। सबसे पहले तो ये जरुरी है कि आप बहुत ही सावधानी से फलों और सब्जियों को खरीदें। ऐसे में फल सब्जियों को असुरक्षित तरीके से खरीदने और बिना साफ किए इस्तेमाल करने में रिस्क बहुत ज्यादा बना रहेगा। इसके बाद हल्का सा साबुन लगाकर नार्मल पानी से धो लें। बैग या लिफाफे को धूप में रख लें या अच्छे से उसे भी धो लें। लिफाफे को डस्टबिन में फेंकना ही उचित रहता है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here