Home उत्तराखंड खुशखबरी: तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट खुलने की तिथि का हुआ ऐलान,...

खुशखबरी: तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट खुलने की तिथि का हुआ ऐलान, आप भी जानिये

आज वैशाखी का पर्व पूरे भारत में  मनाया जा रहा है और उत्तराखंड में भी ये बहुत अच्छे से मनाया जाता रहा है,  लेकिन इस बार कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण कहीं भी किसी भी तरह के समारोह या मेले का आयोजन नहीं किया जा रहा है। वैशाखी के पर्व का इस त्यौहार के अलावा भी देवभूमि उत्तराखंड के लिए विशेष महत्व होता है क्यूंकि वैशाखी के दिन ही ऐलान होता है भगवान तुंगनाथ के कपाट खुलने की तिथि का।

यह भी पढ़िए: VIDEO: कोरोना के संकट में भी केदारनाथ पैदल मार्ग पर इस तरह चल रहा बर्फ हटाने का मिशन

कपाट खुलने के दिन की तैयारी करने के लिए इस दिन मंदिरों में विशेष तैयारियां की जाती हैं। तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट खुलने का ऐलान मक्कू गाँव स्थित भगवान मार्कंडेय के मंदिर में किया जाता है जहाँ शीतकाल में तुंगनाथ भगवान की डोली रहती है इस बार आचार्यों, पुजारियों की उपस्थिति में कपाट खुलने की तिथि का ऐलान किया गया। भगवान की डोली 18 मई को मंदिर से प्रस्थान कर पोणखी नामक स्थान में पोणखी व रात्रि प्रवास भूतनाथ मंदिर में करेगी। दूसरा प्रवास 19 मई को चोपता व 20 मई को भगवान तुंगनाथ के कपाट पूजा अर्चना के लिए खोले जाएंगे।