Home उत्तराखंड उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित दो मरीजों समेत तीन की मौत, इन जगहों...

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित दो मरीजों समेत तीन की मौत, इन जगहों से है सम्बन्ध

कोरोना संक्रमण देवभूमि उत्तराखंड में हर आने वाले दिन के साथ भयावह होता चला जा रहा है। अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमित कुल लोगों की संख्या बढ़कर 1096 हो चुकी है। उत्तराखंड में बुधवार को देहरादून के मैक्स अस्पताल और ऋषिकेश एम्स में कोरोना पॉजिटिव दो लोगों की मौत हो गई। हालांकि दोनों की ही मौत कोरोना से नहीं होने की बात कही जा रही है। देहरादून मैक्स अस्पताल में भर्ती एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना बताया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीसी रमोला ने बताया कि अस्पताल से इस संबंध में विस्तृत जानकारी मांगी गई है।

यह भी पढ़िये: IPS शालिनी अग्निहोत्री… पहाड़ की इस धाकड़ आईपीएस से अपराधी खाते हैं खौफ, पिता थे बस कंडक्टर

ऋषिकेश में भर्ती एक 25 वर्षीय महिला की मौत हो गई। उसकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। महिला रेखड़ी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। महिला को एक जून को एम्स की ओपीडी में भर्ती कराया गया था। उसी रोज पति पत्नी दोनों का सैंपल लिया गया था। बुधवार को दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं, पौड़ी जिले के थलीसैंण ब्लॉक स्थित एक क्वारंटाइन सेंटर में महिला की मौत भी बीते दिन हो गई। महिला कुछ समय पहले परिवार के साथ दिल्ली से वापस लौटी थी।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड में क्वारंटीन सेंटरों की बदहाली पर हाईकोर्ट की फटकार, कहा सरकार प्रधानों को दे बजट

लॉकडाउन में मिली छूट के बाद हजारों की संख्या में प्रवासी उत्तराखंड लौटे आये हैं। जैसे-जैसे उनकी आमद बढ़ी उसी अनुपात में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ भी प्रदेश में बढ़ता चला गया। लॉकडाउन-तीन से पहले जहां प्रदेश में मरीजों की संख्या 61 थी, वहीं अब यह आंकड़ा एक हजार के पार पहुंच गया है।

यह भी पढ़िये: दुखद: टिहरी के युवक की दिल्ली में कोरोना से मौत, माँ और दो सगे भाई भी आईसोलेशन में


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here