Home उत्तराखंड अभी अभी: उत्तराखंड में सामने आये दो और कोरोना संक्रमण के मामले,...

अभी अभी: उत्तराखंड में सामने आये दो और कोरोना संक्रमण के मामले, संख्या बढ़कर हुई 113

देवभूमि उत्तराखंड में कोरोना वायरस ने अपना असली आतंक मचाना शुरू कर दिया है यही कारण है कि बीते दिन राज्य में रिकॉर्ड 14 संक्रमण के मामले सामने आये थे और कुल मामलों में राज्य में शतक पूरा हो चुका था। जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल मरीजों की संख्या 111 हो गयी थी। अब एक ताजा खबर के बाद एक बार फिर देवभूमि उत्तराखंड में चिंता बढ़ गयी है क्यूंकि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के दो और मामले सामने आ गए हैं।

यह भी पढ़िये: गुप्तकाशी के नितिन सेमवाल को सलाम, कोरोना जांच के लिए बनायी 100 फीसदी सही किट

आज सामने आने वाले 2 नए मामलों में जहाँ एक मामला हरिद्वार जिले के रुड़की से है तो वहीँ दूसरा मामला उत्तरकाशी जिले से सामने आ रहा है। उत्तरकाशी जिले में जो युवा आया था वो 16 मई को यहाँ पहुंचा था जिसमें संक्रमण के कुछ लक्षण दिखने के बाद उसे तुरंत आइसोलेशन में रखा गया था और फिर उसका सैंपल जांच के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया था जहाँ से अब ये रिपोर्ट सामने आयी है। उत्तराखंड में अब कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 113 हो गए हैं।

यह भी पढ़िये: टिहरी में अभी अभी आया एक कोरोना पॉजिटिव केस, मरीजों की संख्या पहुंची 112

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 113 मामलों में से 54 लोग पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं जबकि 59 लोग राज्य के अलग-अलग जगहों में अस्पतालों में भर्ती हैं। पिछले 11 दिन में प्रदेश में कोरोना के 48 मामले सामने आ चुके हैं। चिंताजनक पहलू यह कि धीरे-धीरे प्रदेश के सभी पहाड़ी जिले भी वायरस की चपेट में आ रहे हैं।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड में कोरोना का कोहराम: आठ नये पॉजिटिव केस, मरीज़ों की संख्या पहुंची 104


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here