Home उत्तराखंड वंदेभारत, शताब्दी एक्सप्रेस या जन शताब्दी एक्सप्रेस | देहरादून से दिल्ली कौन...

वंदेभारत, शताब्दी एक्सप्रेस या जन शताब्दी एक्सप्रेस | देहरादून से दिल्ली कौन सी ट्रेन सही ?

दिल्ली देहरादून वंदे भारत सुपरफास्ट ट्रेन के लिए जनता में जबरदस्त क्रेज है जिसके कारण उद्घाटन के बाद आठ घंटों में ही यह ट्रेन 29 और 30 मई के लिए पूरी तरह पैक हो गई। देहरादून से दिल्ली के लिए शताब्दी एक्सप्रेस और जन शताब्दी एक्सप्रेस भी चलती है|

हम इन तीन ट्रेनों का आपस में कंपरिसन करते है और देखते है की देहरादून से दिल्ली के सफर के लिए कौन सी ट्रेन सबसे सही रहेगी।

Full Video :

 

सबसे पहले बात करते है शताब्दी एक्सप्रेस की

देहरादून से नई दिल्ली के बीच शताब्दी एक्सप्रेस 12018 भी चलती है। यह ट्रेन देहरादून से नई दिल्ली के बीच का सफर ५ घंटे ५५ मिनट में तय करती है। इन दोनों स्टेशनों के बीच का एसी चेयर कार का किराया 905 रुपये है। इसमें कैटरिगं चार्ज भी शामिल है। इसी ट्रेन में एक्जीक्यटिू व क्लास का किराया 1405 रुपये है । इसमें भी कैटरिगं चार्ज शामिल है। शताब्दी एक्सप्रेस हफ्ते में सातों दिन चलती है। देहरादून से शाम पांच बजे चलकर ये ट्रैन दिल्ली रात 10 बजकर 50 मिनट पर पहुँचती है|

अब बात करते है जन शताब्दी एक्सप्रेस की

देहरादून से नई दिल्ली के बीच जन शताब्दी एक्सप्रेस 12056 भी चलती है। इस ट्रेन में दो क्लास हैं। पहला क्लास है सेकेंड क्लास और दूसरा क्लास है एसी चेयरकार | यह ट्रेन देहरादून से नई दिल्ली के बीच का सफर छह घंटे पांच मिनट में तय करती है। इस ट्रेन में सेकेंड क्लास का किराया महज 165 रुपये है जबकि एसी चेयर कार का किराया 535 रुपये है। शताब्दी एक्सप्रेस की तरह जन शताब्दी एक्सप्रेस भी हफ्ते में सातों दिन चलती है। पांच बजे देहरादनू से चलकर ये ट्रैन दिल्ली सुबह 11 बजकर 05 मिनट पर पहुँचती है|

अब देखते है देश की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन वंदेभारत

इस समय वंदेभारत एक्सप्रेस देश की सबसे तेज चलनेवाली ट्रेन है और देहरादून से दिल्ली का सफर 4 घंटे 45 मिनट में पूरा करने वाली यह पहली ट्रेन है। वंदेभारत देहरादून से सुबह 7 बजे चलकर 11:45 बजे दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वहीँ आनंद विहार रेलवे स्टेशन से शाम 5:50 बजे चलकर रात 10:35 बजे देहरादून पहुंचेगी। देहरादून और दिल्ली के बीच वंदेभारत ट्रेन के सिर्फ पांच स्टॉपेज होंगे. इनमें हरिद्वार, रुड़की, सहारनपुर, नमुज़फरनागर मेरठ शामिल हैं| इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन की औसत रफ्तार 63.41 किलोमीटर प्रतिघंटा तय की गई है. इसके अलावा अधिकतम रफ्तार 110 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी |

दिल्ली-देहरादून वंदेभारत एक्सप्रेस के एसी चेयर कार का किराया 1,065 रुपये और एक्जीक्यटिू व चेयर कार का किराया 1,890 रुपयेहोगा. इस किराए में कैटरिगं चार्ज भी शामिल है. मतलब की यात्री को खाना भी उपलब्ध कराया जाएगा. आपको बता दें की वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन में सेल्फ प्रोपेल्ड इंजन है, जिसके चलते इंजन बदलने की आवश्यकता नहीं पड़ती जिस वजह से इसकी रफ्तार अन्य ट्रेनों के मुकाबले अधिक है। वंदेभारत पूरी तरह से एसी फैसिलिटी के साथ है, उसी तरह देहरादून दिल्ली वंदेभारत एक्सप्रेस भी आपको इसी सविुधा के साथ मिलेगी। आठ कोच वाली इस अत्याधनिुक ट्रेन में एक्ज़ीक्यटिू व क्लास और चेयरकार कोच को मिलाकर 530 सीटें हैं। यात्रियों की सविुधाओं के लिए 32 इंच की बड़ी टीवी स्क्रीन लगाई गई है। यात्रियों की सरुक्षा के लिए कोच के अदरं सीसीटीवी लगाए गए हैं। इंटरनेट की सुविधा के लिए कोच के अदरं वाई-फाई भी लगा है। यही नहीं, इनमें आटोमटिैक स्लाइडिगं दरवाजे भी हैं, चेयर को आप 180 डिग्री में भी रोटेट कर सकतेहैं। ट्रेन में जीपीएस आधारित इंफार्मेशन सिस्टम भी हैं। ट्रेन में पावर बैकअप का भी इंतजाम है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here