Home उत्तराखंड केदारनाथ भतूज मेला: 10 क्विंटल फूलों से सजा बाबा का धाम, रातभर...

केदारनाथ भतूज मेला: 10 क्विंटल फूलों से सजा बाबा का धाम, रातभर खुले रहेंगे मंदिर के कपाट

रक्षाबंधन के पावन पर्व की पूर्व संध्या पर केदारनाथ धाम और विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में होने वाले अन्नकूट (भतूज) मेले की तैयारियां पूरी हो गई हैं। मंदिर को दस क्विंटल गेंदे की फूल-मालाओं से सजाया गया है। इस मौके पर बाबा केदार के स्वयंभू लिंग को अनाज से भव्य रूप से सजाया जाएगा। साथ ही रविवार को रातभर केदारानाथ मंदिर के कपाट खुले रहेंगे, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण इस बार श्रद्धालु दिव्य शृंगार के दर्शन नहीं कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें: पहाड़ में शोक की लहर: 24 वर्षीय जवान आतंकी हमले में शहीद, 3 महीने बाद होनी थी शादी

अन्नकूट (भतूज) मेले के दौरान शिवलिंग को पके चावलों से अलंकृत कर ढक दिया जाता है। साल में यही अवसर होता है जब रात को मंदिरों के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ मध्यरात्रि को खोल दिए जाते हैं। मान्यता है कि जब भगवान् शिव ने विश्व के कल्याण के लिए हलाहल पिया था तो इस विष अग्नि को विभिन्न वन औषधियों और अन्न रस से शांत किया था। प्रतीक रुप से अन्न को आज भी चढ़ाया जाता है। माना जाता है कि नए अनाज में विष की मात्रा होती है जिसे शिव अवशोषित कर लेते हैैं। इसीलिए भगवान् को अर्पित पके चावलों को प्रसाद रूप में वितरित नहीं किया जाता है। सोमवार सुबह परंपराओं का निर्वहन करते हुए बाबा केदार की पूजा के साथ भोग लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: फौजी ने कहा शादी करुंगा… लेकिन झांसा देकर किया दुष्कर्म, मृत बच्चे का दिया जन्म


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here