Home उत्तराखंड गढ़वाल के धीरेंद्र रावत की लगी बंपर लॉटरी, ड्रीम 11 पर बनाई...

गढ़वाल के धीरेंद्र रावत की लगी बंपर लॉटरी, ड्रीम 11 पर बनाई टीम और जीते 1 करोड़ रुपये

ड्रीम-11 के इस बार के विजेता है उत्तराखंड के चंबा – टिहरी गढ़वाल निवासी धीरेन्द्र रावत, उन्होंने  शुक्रवार को आयोजित हुए ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान मैच की अपनी ड्रीम-11 टीम बनाकर जीते है पुरे 1 करोड़ और बन करोड़पति बिजेता। यह राशि जीतने पर उनकी खुशियों का ठिकाना नहीं है, साथ ही उनके परिजनों भी बहुत खुश हैं और घर में हर्षोल्लास का माहौल है। समूचे क्षेत्र में भी यह खबर चर्चाओं का हिस्सा बनी हुई है। मूल रूप से राज्य के चंबा, टिहरी गढ़वाल जिले के दिखोल गाँव निवासी धीरेंद्र सिंह रावत ने ड्रीम-11 में टीम बनाकर करोड़पति बन गए हैं। उन्हें यह राशि जीतने का मैसेज आया साथ ही उनके खाते में 70 लाख रुपए भी जमा हो गए हैं।

2018 से ड्रीम इलेवन एप पर बना रहे हैं टीम

शुक्रवार को धीरेंद्र ने ड्रीम इलेवन का नोटिफिकेशन आने के बाद जब अकाउंट चेक किया तो उनके अकाउंट में 70 लाख रुपये आए दिखे। धीरेंद्र रावत ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर शाम आस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के मैच मे उन्होनें टीम बनाई थी। मैच खत्म होने के बाद उसके पास एक करोड़ रुपये जीतने का मैसेज आया था। धीरेंद्र ने बताया कि 2018 से वह ड्रीम इलेवन एप पर टीम बना रहे है। इस जीत की खुशी में धीरेंद्र रावत को बधाई देने के लिए लोगों का तांता लग गया है। बता दें कि विजेता धीरेंद्र रावत चंबा में हार्डवेयर की दकान चलाते हैं। उनको बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक है।

उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि वो एक करोड़ रुपये का इनाम जीते हैं। नोटिफिकेशन के बाद जब धीरेंद्र ने अकाउंट चेक किया तो उनके अकाउंट में 70 लाख रुपये आ चुके थे। धीरेंद्र ने बताया कि 24 घंटे के भीतर ही इनाम की राशि उनके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी गई। टैक्स के रूप में 30 लाख रुपये काटे गए हैं, लेकिन 70 लाख रुपये उनके खाते में भेज दिए गए। आपको बता दें कि उत्तराखंड के कई लोग ड्रीम इलेवन ऐप और माय सर्कल पर फैंटेसी टीम बनाकर लाखों-करोड़ो जीत चुके हैं। इसी साल पिथौरागढ़ के हरीश कन्हैया ने भी ड्रीम इलेवन ऐप पर टीम बनाकर 1 करोड़ रुपये जीते थे। बेरीनाग में रहने वाले हरीश चाय बेचकर परिवार की गुजर-बसर करते थे, लेकिन अप्रैल में उनकी किस्मत चमक उठी और उन्होंने एक झटके में 1 करोड़ रुपये जीत लिए।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here