Home उत्तराखंड बाबा रामदेव एक बार फिर देशव्यापी यात्रा पर, केंद्र को सत्ता से...

बाबा रामदेव एक बार फिर देशव्यापी यात्रा पर, केंद्र को सत्ता से हटाना या बनाए रखना होगा मकसद?

बात 2013 – 2014 की है जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार सत्ता में थी तो दूसरी और बीजेपी जोरशोर से कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन कर रही थी जिससे कि वो 2014 में केंद्र की सत्ता में आ सके, और उसी समय योग गुरु बाबा रामदेव भी देशव्यापी योग यात्रा पर निकल पड़े थे, इस यात्रा का मकसद योग को बढावा देना तो था ही पर उसके साथ साथ उन्होंने तब केंद्र में कांग्रेस की सरकार का जमकर विरोध किया और साथ ही बीजेपी का और अब के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी जमकर प्रचार किया जिसके बाद 2014 में केंद्र में बीजेपी सत्ता में आयी और इस सत्ता के पीछे बाबा रामदेव की उस यात्रा का बड़ा महत्वपूर्ण योगदान रहा था।

तो अब यानी 2018 में बाबा रामदेव एक बार फिर देशव्यापी योग यात्रा शुरू कर रहे हैं, यह यात्रा पूरे देश भर में कई महीनों तक चलने वाली है, इस दौरान देश के कोने कोने में योगपीठ केंद्र खोलने की योजना है, पर इस सब के बावजूद बाबा की यात्रा के पीछे राजनैतिक अर्थ भी लगाए जा रहे हैं, जब इस बारे में पतंजलि योगपीठ से जानने की कोशिश की गयी तो वो इस पर मौन रहे। पर बाबा रामदेव के इस कदम से भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के पेशानी पर बल पड़ गया है क्यूंकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं है की आगामी लोकसभा चुनावों में बाबा किस दल को समर्थन दे सकते हैं या किस दल के पक्ष में माहोल बना सकते हैं क्यूंकि अभी तक जहाँ बीजेपी सरकार के कार्यों से बाबा रामदेव बहुत ज्यादा सन्तुष्ट नजर नहीं आये हैं और बीच बीच में अपने बयानों से उन्होंने ये बात जाहिर भी की है तो वहीँ दूसरी और कांग्रेस से उनके सम्बन्ध काफी समय से बुरे चल रहे हैं। चलिए देखना दिलचस्प होगा की बाबा की यह योग यात्रा आने वाले समय में क्या राजनैतिक रंग लेती है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here