Home उत्तराखंड टिहरी में अभी अभी आया एक कोरोना पॉजिटिव केस, मरीजों की संख्या...

टिहरी में अभी अभी आया एक कोरोना पॉजिटिव केस, मरीजों की संख्या पहुंची 112

उत्तराखंड में कोरोना वायरस का एक और मामला सामने आया है। मंगलवार को सामने आने वाला यह 16वां मामला है। यह मामला टिहरी जिले का है जो दो महीने से कोरोना मुक्त था। आज बागेश्वर और चमोली में भी मामले सामने आए हैं, जहां कोरोना वायरस का इससे पहले कोई मामला सामने नहीं आए थे। टिहरी गढवाल में गुरुग्राम से लौटा युवक कोरोना संक्रमित मिला है। बढ़ियागढ़ रूडोली गांव का निवासी है। जिसकी उम्र 25 साल है। युवक 10 मई को हरियाणा से उत्तराखंड पहुंचा था। उसे श्रीनगर श्रीकोट बेस अस्पताल में आइसोलेट किया गया है। 18 मई को श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में उसके सैंपल लिए गए थे, जो आज पॉजिटिव आए हैं। अब उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 112 हो गई है।

इस lockdown के दौरान अगर आपके पास है घर जाने का E-PAS तो यहाँ से करवाइये अपनी कैब Book, क्लिक करें

उत्तराखंड में अब तीन ही ऐसे जिले हैं जहां कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है। इस लिस्ट में चंपावत, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग शामिल हैं। वहीं अन्य जिलों की लिस्ट पर नजर डाले तो अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस 02,देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस 47,हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस 07, नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस 23,पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस 04, ऊधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस 23 और उत्तरकाशी दो , चमोली 1, टिहरी 1 और बागेश्वर दो मामले सामने आए हैं।

इस lockdown के दौरान अगर आपके पास है घर जाने का E-PAS तो यहाँ से करवाइये अपनी कैब Book, क्लिक करें


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here