Home उत्तराखंड उत्तराचंल विश्वविद्यालय में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फहराया 125 फुट ऊंचा...

उत्तराचंल विश्वविद्यालय में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फहराया 125 फुट ऊंचा तिरंगा!

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज उत्तरांचल विश्वविद्यालय में एक सौ पच्चीस फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। इस मौके पर छात्र-छात्राओँ को संबोधित किया तो वहाँ तालियों की गडगडाहट ही सुनाई देती रही। उन्होंने संबोधन में कहा “आप युवा भारत पहचान हो और हम गुजरे भारत की छाप हैं। इस देश को आपके जोश की जरूरत है आपके ज्ञान की दरकार है।”
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा तिरंगा हमारी एकता का प्रतीक है,हमारा प्राण है इस देश की आन-बान-शान है। उन शहीदों के सर्वोच्च बलिदान का प्रतीक है जिन्होने इस आजादी के लिए खुद को न्योछावर कर दिया।
 सीएम रावत ने अपनी भावनाओं को विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओँ से साझा करते हुए कहा, कि इस विश्वविद्यालय में देश के तकरीबन सभी राज्यों के छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं। ऐसे में मेरी ख्वाहिश है कि अगले साल उत्तराखंड के इस विश्वविद्यालय में एक ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया जाए जिसमें सभी राज्यों की संस्कृति की बेहतरीन झलक मिले और जिससे उत्तराखंड में लघु भारत के दर्शन हो सकें।
सीएम रावत ने मौके पर छात्रो को देश के प्रति कुछ करने के लिए प्रोत्साहन बढाया साथ ही उनके अच्छे और प्रगतिवान भविष्य की कामना की । इस अवसर पर सीएम रावत के साथ राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, क्षेत्रीय विधायक सहदेव सिंह पुंडीर भी मौजूद थे।