Home उत्तराखंड उत्तराखंड क्रिकेट का स्वर्णिम दौर शुरू, दो सितारे करते दिखेंगे अंडर-19 भारतीय...

उत्तराखंड क्रिकेट का स्वर्णिम दौर शुरू, दो सितारे करते दिखेंगे अंडर-19 भारतीय क्रिकेट की कप्तानी

अगर हम आपसे कहैं कि वर्तमान समय वो समय है जो जिसमें उत्तराखंड के क्रिकेट का स्वर्णिम दौर शुरू हो चुका है तो आप भी इस बात से सहमत होंगे, क्यूंकि एक तो पहली बार उत्तराखंड में देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को अन्तराष्ट्रीय मैच कराने का मौका मिला और वहीं इस पूरी श्रृखंला के दौरान खेलप्रेमियों से पूरा मैदान खचाखच भरा देखने को मिला और वो भी तब जब भारत की टीम यहाँ नहीं खेल रही थी और यहाँ मैच चल रहे थे अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच। दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट में भी इन दिनों बहुत सारे उत्तराखंड के खिलाड़ी देश दुनियां में देवभूमि का नाम रोशन कर रहे हैं जिनमें मनीष पांडे, ऋषभ पन्त, पवन नेगी और कमलेश नागरकोटी के नाम प्रमुख हैं।

वहीँ कल यानी गुरूवार का दिन उत्तराखंड के खेलप्रेमियों को एक और ख़ुशी का तौफा लेकर आया है क्यूंकि उत्तराखंड के दो होनहार नोजवानों को मौका मिला है भारतीय अंडर-19 टीम की नेत्रित्व करने का जी हाँ हम यहाँ बात कर रहे हैं अनुज रावत और आर्यन जुयाल की। ये दोनों होनहार आने वाले वक्त में पूरी दुनियां और देश में उत्तराखंड का नाम रोशन करते हुए जल्द मिलने वाले हैं, अनुज रावत और आर्यन जुयाल दोनों मूल रूप से नैनीताल जिले के रामनगर के रहने वाले हैं और जैसे ही ये बात उत्तराखंड और नैनीताल जिले के लोगों को पता चली सबका सीना गर्व से चौड़ा हो गया है।

भारतीय अंडर-19 टीम को आगामी 11 जुलाई से 11 अगस्त तक श्रीलंका में दो टेस्ट और 5 वनडे मैच खेलने हैं जिसमें टेस्ट टीम का कप्तान अनुज रावत को चुना गया है वहीँ बात करें वनडे मैचों की तो इसकी कप्तानी सोंपी गयी है आर्यन जुयाल को। उत्तराखंड के ये दोनों होनहार अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर इस मुकाम तक पहुंचे हैं अनुज रावत ने हाल ही में नार्थ जोन की तरफ से खेलते हुए नार्थ इस्ट को हारने में अहम भूमिका निभायी थी जिसके बाद उन्हें टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज के पुरुष्कार से नवाजा गया था। वहीँ बात अगर आर्यन जुयाल की करें तो उन्होंने पिछले अंडर-19 विश्व कप में भी भारत की तरफ से 2 मैच विकेटकीपर के तौर पर खेले थे और अब तक अंडर-19 क्रिकेट में वो कुल 1100 से अधिक रन बना चुके हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here