Home उत्तराखंड उत्तराखंड से दिल्ली, उत्तर प्रदेश के लिए बस सेवा शुरू, जानिये किस-किस...

उत्तराखंड से दिल्ली, उत्तर प्रदेश के लिए बस सेवा शुरू, जानिये किस-किस रूट पर चल रही बस

उत्तराखंड में 1 अक्टूबर यानी आज से बस अड्डे से छह महीने बाद बाहरी राज्यों के लिए बसों का संचालन शुरू हुआ तो परिसर की पुरानी रौनक देखने को मिल रही है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश और कुमाऊं जाने के लिए बड़ी संख्या में लोग आज सुबह से ही बस अड्डा पहुंचने शुरू हो गए थे। सुबह 5 बजे से लोगों का यहां पहुंचना शुरू हो गया था। 22 मार्च से मौजूदा समय तक 192 दिन बंद रहा अंतरराज्यीय परिवहन आज बुधवार से फिर शुरू हो गई है। शुरुआत में रोडवेज प्रबंधन ने साधारण बसों को चलाने का निर्णय लिया है। इसके बाद यात्रियों की मांग व संख्या के अनुसार वाल्वो और वातानुकूलित बसों का संचालन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: पहाड़ का एक और लाल आईपीएल में टीम बनाकर हुआ मालामाल, जीते पूरे 1 करोड़ रूपये

बसें दिल्ली के भीतर जाने के बजाए कौशांबी-गाजियाबाद तक चलेंगी। दिल्ली रूट पर उत्तर प्रदेश के जो मुख्य शहर बीच में पड़ेंगे, वहां के यात्री इन बसों में यात्रा कर सकते हैं। बसें सुबह साढ़े पांच बजे से रात्रि साढ़े दस बजे तक संचालित होंगी। दिल्ली रूट पर उत्तराखंड की कुल 100 बसें संचालित होंगी। जिनमें अकेले दून से 22 बसें उत्तराखंड रोडवेज, जबकि 24 बसें यूपी रोडवेज की संचालित होंगी। हालांकि, अब तक उत्तर प्रदेश ने जवाब नहीं दिया है कि वह अपनी बसें बुधवार से चलाएगा या एक-दो दिन बाद से, लेकिन उत्तराखंड की ओर से अपनी बसें बुधवार से संचालन की सूचना उत्तर प्रदेश को भेज दी गई है।

यह भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग: पति ने पत्नी को 10000 में बेचा, फिर खरीददार ने पति के सामने किया महिला से दुष्कर्म

उत्तराखंड से दिल्ली मार्ग पर बसें

दून-दिल्ली, ऋषिकेश-दिल्ली, कोटद्वार-दिल्ली, हरिद्वार-दिल्ली, कालसी-दिल्ली, रुड़की-दिल्ली, श्रीनगर-दिल्ली, गोपेश्वर-दिल्ली, कर्णप्रयाग-दिल्ली, उत्तरकाशी-दिल्ली, रुड़की-हरिद्वार-दिल्ली, बीरोंखाल-दिल्ली, त्रिपालीसैंण-दिल्ली, पौड़ी-श्रीनगर-दिल्ली कुमाऊं मंडल -हल्द्वानी-दिल्ली, नैनीताल-दिल्ली, टनकपुर-दिल्ली, लोहाघाट-दिल्ली, रुदपुर-दिल्ली, रामनगर-दिल्ली, अल्मोड़ा-दिल्ली, सुरईखेत-दिल्ली, देघाट-दिल्ली, जौरासी-दिल्ली, सराईखेत-दिल्ली, बैजरो-दिल्ली, गंगोलीघाट-दिल्ली, धारचूला-दिल्ली, झूलाघाट-दिल्ली, पिथौरागढ़-दिल्ली, गनाई-दिल्ली, अटपेशिया-बागेश्वर-दिल्ली, रानीखेत-दिल्ली, कौसानी-दिल्ली, धरमघर-दिल्ली, बांसबगड़-दिल्ली, देवाल-दिल्ली, शक्तिफार्म-दिल्ली, बाजपुर-दिल्ली।

देहरादून से नैनीताल, हल्द्वानी, काशीपुर, रुद्रपुर और पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, टनकपुर के लिए बसें संचालित होनी शुरू हो हो रही हैं। और साथ ही इन स्थानों से भी बसें हरिद्वार व दून आ सकेंगी।

यह भी पढ़ें: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, हथौड़ा मारकर की हत्या


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here