Home उत्तराखंड 4 जून को समुद्र में डूबा जहाज, पहाड़ के बेटे का नहीं...

4 जून को समुद्र में डूबा जहाज, पहाड़ के बेटे का नहीं कोई सुराग, सरकार से ढूंढने में मदद की गुहार

देवभूमि उत्तराखंड में बागेश्वर जिले के एक परिवार के लिए 4 जून का दिन एक बड़ी परेशानी लेकर आया जब परिवार को यह सूचना मिली कि चक्रवाती तूफान की चपेट में आकर उनका बेटा लापता हो गया है।  4 जून 2020 को ईरान के जनरल कारगो शिप के डूबने की खबर से बागेश्वर निवासी 28 वर्षीय निर्मल बिष्ट का परिवार बेहद दुखी है। निर्मल बिष्ट के पिता प्रकाश सिंह के मुताबिक, 5  जून की शाम उनके बेटे के दोस्त का फोन आया था। जिसने बताया कि निर्मल का जहाज चक्रवाती तूफान की चपेट में आकर समुद्र में डूब गया है। जहाज में 7 लोग सवार थे, उसमें से जो लोग बच गए हैं उन्होंने अपने साथ निर्मल के होने की बात भी बताई है।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड… माँ बाप ने डांटा तो घर से भाग गए 10 और 08 साल के दो सगे भाई

जहाज के डूबने के बाद युवक भी समुद्र में कहीं लापता हो गया है। निर्मल पिछले 8 महीने से इस जहाज पर काम कर रहा था। जब से लाडले के लापता होने की खबर परिजनों को मिली है, तब से वो बेचैन हैं। परिजन अपने लाडले की खबर पाने के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं। भारतीय और ईरान के दूतावासों से संपर्क करने में जुटे हैं, ताकि युवक के बारे में कुछ पता चल सके। पर्शिया की खाड़ी में डूबे ईरानी जहाज से लापता हुए बागेश्वर के निर्मल बिष्ट को ढूढ़ने की मांग मुखर होने लगी है। क्षेत्रीय विधायक, उत्तराखंड के बड़े चहरे और विभिन्न संगठनों ने केंद्र सरकार के विदेश मंत्रालय से युवक को जल्द खोजने की मांग की है।

यह भी पढ़िये: बड़ी खबर: देहरादून पुलिस तक भी पहुंच गया कोरोना वायरस, विभाग में मचा हडकंप

अब युवक के परिजनों ने भारत सरकार और विदेश मंत्रालय से जल्द उनके बेटे का पता लगाने की गुहार लगाई है। स्थानीय सांसद अजय टम्टा व विधायक ने भी केंद्र सरकार को पत्र लिखकर मदद में सहयोग की मांग की है। क्षेत्रीय विधायक चंदन राम दास ने विदेश मंत्री को पत्र भेजा है और कहा कि निर्मल बिष्ट पुत्र प्रकाश सिंह बिष्ट उनके निवास भागीरथी का है।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड: दोस्तों के साथ पिकनिक पर गया 21 वर्षीय युवक नदी में डूबा, नहीं लगा कोई सुराग


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here