Home उत्तराखंड उत्तराखंड में एक और सड़क हादसा, पिकअप के खाई में गिरने से...

उत्तराखंड में एक और सड़क हादसा, पिकअप के खाई में गिरने से 3 लोगों की मौत

देवभूमि उत्तराखंड में सड़क हादसे रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं आये दिन यहाँ रोड एक्सीडेंट में लोग हताहत हो रहे हैं और एक बार फिर ऐसी ही एक बुरी खबर चकराता क्षेत्र से आ रही है जहाँ कल देर शाम एक और सड़क दुर्घटना हो गयी है क्यूंकि अभी 3 दिन पहले भी इसी इलाके में सड़क हादसे में लोगों की मौत हो गयी थी। कल शाम तरकीबन 7 बजे के आसपास खटांबा से चकराता की ओर एक पिकअप वाहन आ रहा था जिसके बाद चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और पिकअप वाहन  200 मीटर गहरी खाई में गिर गया जिसके कारण चालक सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।

जैसे ही सड़क हादसे की खबर आसपास के लोगों को लगी वो तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और साथ ही राजस्व पुलिस को भी इस बात की सूचना दी जिस पर र राजस्व पुलिस ने रेस्क्यू कर शवों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकराता पहुंचाया गया। राजस्व क्षेत्र खडबा में शाम करीब सात बजे लोडर पिकअप वन निगम की लकड़ी का ढलान कर खटांबा से चकराता की ओर आ रही थी और अचानक पिकअप एक खाई में जा गिरी। इसके बाद आज मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद रोड एक्सीडेंट में मरने वाले लोगों के शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए जाएंगे।

क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने मृतकों की पहचान नंदलाल खत्री (42 वर्ष) पुत्र तुला राम खत्री निवासी सारणी नायली त्यूनी, जावेद खान (26 वर्ष) पुत्र याकूब अली निवासी अंबाडी विकासनगर, , अतर सिंह चौहान (38 वर्ष) पुत्र शीशराम चौहान निवासी किस्तूल त्यूनी के रूप में हुई है। राजस्व उप निरीक्षक पुलिस गुलशन हैदर ने घटना के बाद बताया की हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है और अब तक एक्सीडेंट के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here